अशोक गहलोत का आग्रह नही टाल सके गोविंद सिंह डोटासरा, मंच पर लगाए ठुमके
- सोशल मीडिया पर गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्टेज पर गमछा घुमाकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी डोटासरा डांस कर चुके है।
राजस्थान में कांग्रेस का प्रचार चरम पर है। सोशल मीडिया पर गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्टेज पर गमछा घुमाकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। 42 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा से गले मिलते हुए होती है। इसके बाद एमपी अपने गले से गमछा निकालकर डोटासरा को देने लगते हैं और उनसे डांस करने के लिए कहते हैं। लेकिन डोटासरा हंसते हुए मना करके अपने कुर्सी पर जाकर बैठ जाते हैं। गहलोत के कहने पर मंच पर गमछा बांधकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे है।
दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी दीन दयाल बैरवा के नामांकन के दौरान आयोजित जनसभा का वीडियो है। इस दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने किरोड़ी लाल मीणा पर जमकर निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि अफवाह फैलाने में किरोड़ी लाल ने मास्टरी कर रखी है। बता दें दौसा उप चुनाव में बीजेपी ने किरोड़ी के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने दलित चेहरे पर दांव खेला है।