Hindi Newsराजस्थान न्यूज़On the request of Ashok Gehlot, PCC Chief Govind Singh Dotasara danced on the stage

अशोक गहलोत का आग्रह नही टाल सके गोविंद सिंह डोटासरा, मंच पर लगाए ठुमके

  • सोशल मीडिया पर गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्टेज पर गमछा घुमाकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी डोटासरा डांस कर चुके है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 04:42 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में कांग्रेस का प्रचार चरम पर है। सोशल मीडिया पर गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्टेज पर गमछा घुमाकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। 42 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा से गले मिलते हुए होती है। इसके बाद एमपी अपने गले से गमछा निकालकर डोटासरा को देने लगते हैं और उनसे डांस करने के लिए कहते हैं। लेकिन डोटासरा हंसते हुए मना करके अपने कुर्सी पर जाकर बैठ जाते हैं। गहलोत के कहने पर मंच पर गमछा बांधकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे है।

दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी दीन दयाल बैरवा के नामांकन के दौरान आयोजित जनसभा का वीडियो है। इस दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने किरोड़ी लाल मीणा पर जमकर निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि अफवाह फैलाने में किरोड़ी लाल ने मास्टरी कर रखी है। बता दें दौसा उप चुनाव में बीजेपी ने किरोड़ी के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने दलित चेहरे पर दांव खेला है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें