Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Not government, circus is going on, Ashok Gehlot targets CM Bhajanlal

सरकार नहीं, सर्कस चल रहा है, अशोक गहलोत का CM भजनलाल पर निशाना

  • राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल पर निशाना साधा है। जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा-प्रदेश में कोई मंत्री इस्तीफा दे रहा है, कोई इस्तीफा देने की धमकी दे रहा है।।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 Oct 2024 05:14 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल पर निशाना साधा है। गहलोत ने कहा-"प्रदेश में कोई मंत्री इस्तीफा दे रहा है, कोई इस्तीफा देने की धमकी दे रहा है।मुख्यमंत्री दिल्ली अप डाउन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि सरकार को 9 महीने हो गए है। अब गवर्नेंस की बात करनी चाहिए"।जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथ लिया और वर्तमान सरकार के शासन की आलोचना की। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में स्थिति बड़ी अजीब बन गई है। 

राज्य में गवर्नेंस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, दूसरी ओर डेंगू फैल रहा है। पूर्ववर्ती सरकार के कामकाज पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने जो घोषणाएं की थी, उस पर काम धीमा चल रहा है। हरियाणा चुनाव के एग्जिट पोल पर भी बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा किया। गहलोत ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर है। खासकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के रोड शो के बाद चुनाव एकतरफा हो गए हैं।

गहलोत ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा चुनाव में कांग्रेस जीतेगी। एग्जिट पोल के सवाल पर कहा कि जो एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं, कांग्रेस को उससे ज्यादा नंबर मिलेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि यह सरकार नहीं, सर्कस चल रहा है। सरकार में कोई मंत्री इस्तीफा दे रहा है तो कोई मंत्री इस्तीफा देने की धमकी दे रहा है। मुख्यमंत्री को दिल्ली दौरे कम करने चाहिए और उन्हें गवर्नेंस करना चाहिए। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें