कोटा में एक और छात्र का सुसाइड, JEE की कर रहा था तैयारी; 24 घंटे में दूसरे ने लगाई फांसी
शिक्षा नगरी कोटा में छात्रों के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार एक के बाद एक होते स्टूडेंट सुसाइड से कोटा की छवि पर असर साफ तौर पर देखा को मिल रहा है। शहर के जवाहर नगर इलाके में एक और स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शिक्षा नगरी कोटा में छात्रों के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार एक के बाद एक होते स्टूडेंट सुसाइड से कोटा की छवि पर असर साफ तौर पर देखा को मिल रहा है। शहर के जवाहर नगर इलाके में एक और स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र मनन जैन बूंदी जिले का निवासी था जो की कोटा में रहकर 12वीं कक्षा की पढ़ाई के साथ में जेईई की भी पढ़ाई कर रहा था। छात्र के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया है। वहीं छात्र के परिजन भी कोटा पहुंच चुके हैं।
एक दिन पहले उड़ीसा के छात्र ने किया था सुसाइड
कोटा में 24 घंटे के अंदर यह दूसरा सुसाइड का मामला सामने आया है। इसके पहले उड़ीसा निवासी अभिजीत गिरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिनके परिजन के कोटा पहुंचने पर शनिवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। अभिजीत गिरी कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। छात्र के भाई का कहना है कि कोटा में पढ़ाई का माहौल अच्छा है लेकिन बीते कुछ दिनों से जिस तरह से सुसाइड की घटनाएं सामने आ रही है, उसपर प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
अब तक चार छात्रों ने कोटा में किया सुसाइड
कोटा में पढ़ाई के माहौल के बीच मानसिक तनाव भी स्टूडेंट में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। साल 2025 के जनवरी माह में ही अब तक चार छात्रों ने सुसाइड किया है। जिसमें तीन जेईई की तैयारी कर रहे थे। वहीं एक नीट का स्टूडेंट शामिल है। इन छात्रों में मानसिक तनाव देखा गया है। एक छात्र के पास मिले सुसाइड नोट में उसने माता-पिता की उम्मीद पर खरा नहीं उतरने की बात लिखी है। इससे साफ पता लगता है कि बच्चों पर मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है।