Kota Girl Suicide Even After passed with first division In 11th Class फर्स्ट डिवीजन से हुई पास; फिर कमरे में लगा ली फांसी; कोटा में छात्रा ने किया सुसाइड, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Kota Girl Suicide Even After passed with first division In 11th Class

फर्स्ट डिवीजन से हुई पास; फिर कमरे में लगा ली फांसी; कोटा में छात्रा ने किया सुसाइड

ताजा मामला शहर के आर के पुरम थाना इलाके से सामने आया है जहां पर 11वीं कक्षा की छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगा ली।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
फर्स्ट डिवीजन से हुई पास; फिर कमरे में लगा ली फांसी; कोटा में छात्रा ने किया सुसाइड

शिक्षा नगरी कोटा में छात्रों में मानसिक इस कदर हावी होता जा रहा है कि नाबालिग स्टूडेंट्स भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं। ताजा मामला शहर के आर के पुरम थाना इलाके से सामने आया है जहां पर 11वीं कक्षा की छात्रा ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा अपनी मां की कैंसर से हुई मौत के बाद लगातार तनाव में थी। छात्रा की मां की करीब 8 महीने पहले कैंसर से मौत हो गई थी। वहीं सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और मोर्चेरी में रखवाया।

आरके पुरम थाना एएसआई ब्रजराज सिंह ने बताया कि श्रीनाथपुरम इलाके में एक नाबालिग छात्रा के सुसाइड की जानकारी मिली थी। छात्रा काफी समय से तनाव में चल रही थी। सामने आया है कि वो पहले भी दो से तीन बार सुसाइड जैसे कदम उठा चुकी है। घर पर पिता और तीन बहने थीं जिनमें सबसे छोटी नाबालिग छात्रा थी। सुसाइड के समय भी सभी घर पर थे लेकिन इसने अपने कमरे में सुसाइड कर लिया। छात्रा का कल ही 11वीं कक्षा का रिजल्ट भी आया जिसमें वह फर्स्ट डिवीजन पास हुई। वहीं छात्रा की मौत के परिजनों का रो-रो कर बुरा है।

बता दें कि कुछ दिन पहले भी एक छात्र ने मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। छात्र का सीबीएसई 10वीं परिक्षा में रिजल्ट आने के बाद 61 प्रतिशत बनी थी। छात्र मूल रूप से बिहार के जहानाबाद का निवासी था। सामने आया था कि परिणाम आने के बाद से ही छात्र काफी परेशान था। छात्र अपने परिक्षा परिणाम से भी संतुष्ट नहीं था। छात्र अपनी मां के साथ पिछले 1 साल से कोटा में रहकर निजी कोचिंग से पढ़ाई कर रहा था।