राजस्थान विधानसभा से 6 विधायकों के निलंबन वाला मामला थमता नदर नहीं आ रहा है। पार्टी ने सोमवार को राज्य विधानसभा में विरोध प्रदर्शन करने और धरना देने का फैसला किया है।
राजस्थान का मौसम गर्म और शुष्क होने लगा है। हालांकि फरवरी का समापन और मार्च की शुरूआत बारिश के आगाज के साथ होने वाली है। जानिए कब और कहां होगी बारिश।
विजय रूपाणी ने बैठक में कहा, ‘पूरे देश में कमल खिल चुका है। इसका कारण हमारा संगठन है। इन्हीं कार्यकर्ताओं की बदौलत भाजपा देश ही नहीं, अपितु विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है। भाजपा ही ऐसी राजनीतिक पार्टी है जहां वंशवाद या परिवारवाद नहीं चलता।’
याचिका में परिवादी ने बताया कि देश में 1 मई 2004 से तंबाकू उत्पाद के विज्ञापनों पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन इसके बाद भी चंद रुपयों के लिए इन फिल्मी सितारों द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है, जिससे युवाओं का ध्यान भटक रहा है।
भीषण सर्दी के दिन लद गए हैं, अब तापमान में बढ़ोतरी के साथ-साथ बारिश के आसार बनने लगे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 27 और 28 फरवरी को बारिश होने की संभावना जताई है। जानिए डिटेल।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें रेप केस के आरोपी ने जेल से दी है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात दौसा की सालावास जेल से एक कैदी ने यह धमकी दी है।
मंत्री अविनाश गहलोत ने प्रश्नकाल के दौरान कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी सवाल का उत्तर देते समय कहा कि, ‘2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी ‘दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था।’
मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संदर्भ में एक अनुचित शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान कांग्रेसी विधायकों ने जमकर नारेबाजी की
राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान विपक्षी नेताओं ने खूब हंगामा किया। प्रश्नकाल के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने जवाब दिया। मामले तब बढ़ गया जब मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपनी दादी के नाम पर ज्यादातर योजनाओं का नामकरण कर देती है।
भजनलाल सरकार ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों पर जवाब दिया तो कांग्रेस के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने क्या कहा।
मगर इस बारिश के बाद एक बार फिर मौसम पलटी मारने लगता दिखाई पड़ रहा है। जानिए मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने मौसम का ताजा अपडेट देते हुए क्या बताया।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। तिवारी ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रेनर जिम में यष्टिका से वजन उठवाने की प्रैक्टिस करवा रहा था।
राजस्थान में बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में एकबार फिर बड़ा हादसा हो गया है। बताया जाता है कि फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान एक जवान के सिर में गोली लग गई।
इस बार के बजट में मंदिरों के उन्नयन के लिए भी तिजोरी खोली गई है। बीजेपी सरकार मंदिरों को अपग्रेड करने के लिए 101 करोड़ देगी, वहीं पुजारियों का भी मानदेय बढ़ाकर 7500 प्रतिमाह करने का फैसला लिया गया है।
भजनलाल सरकार ने बुधवार को अपने दूसरे बजट में महिला, युवा, किसान और नौकरीपेशा समेत सभी वर्गों को खुश करने की कोशिश की।
दिया कुमारी ने अपने बजट भाषण में बताया कि हमारी सरकार आने वाले समय में 750 डॉक्टर और 1500 नए पैरा मेडिकल कर्मी की भर्ती करेगी। आइए जानते हैं राजस्थान की भाजपा सरकार ने चिकित्सा के लिए और कौन से ऐलान किए हैं।
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बुधवार को अपने दूसरे पूर्ण बजट में कई बड़े ऐलान किए। सड़क, पानी, बिजली से खेती-किसानी तक के लिए कई घोषणाएं हुईं।
राजस्थान सरकार ने आज अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश करते हुए स्टांप ड्यूटी पर बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने घोषणा करते हुए बताया कि अब पत्नी के साथ संयुक्त नाम से खरीदी गई संपत्ति पर स्टांप ड्यूटी में 0.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
राजस्थान की भजनलाल सरकार का आज दूसरा पूर्ण बजट पेश हुआ। प्रदेश की वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने प्रदेशवासियों को कई तोहफे दिए। इस दौरान उनका शायराना अंदाज भी देखने को मिला।
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अग्निवीरों को भी अपने दूसरे पूर्ण बजट में सौगात दी है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बताया कि अब अग्निवीरों को प्रदेश की पुलिस, जेल विभाग, वन विभाग में आरक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में अब इन्हें फायर सर्विसेज में भी रिजर्वेशन मिलेगा।