Hindi Newsराजस्थान न्यूज़slogans raise inside mosque paste objectionable posters acharya balmukund clarifies amid protest

मस्जिद के अंदर लगाए नारे, जामा मस्जिद में चिपकाए आपत्तिजनक पोस्टर; BJP MLA ने प्रदर्शन पर क्या दी सफाई

जयपुर के जोहरी बाजार एरिया में शुक्रवार देर रात बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के इकट्ठा होने से तनाव पैदा हो गया। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य पर एक समुदाय को निशाना बनाकर नारे लगाने और जामा मस्जिद के अंदर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाने का आरोप लगाया।

Sneha Baluni जयपुर। पीटीआईSat, 26 April 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
मस्जिद के अंदर लगाए नारे, जामा मस्जिद में चिपकाए आपत्तिजनक पोस्टर; BJP MLA ने प्रदर्शन पर क्या दी सफाई

जयपुर के जोहरी बाजार एरिया में शुक्रवार देर रात बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के इकट्ठा होने से तनाव पैदा हो गया। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य पर एक समुदाय को निशाना बनाकर नारे लगाने और जामा मस्जिद के अंदर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाने का आरोप लगाया। हालांकि, विधायक ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है।

आचार्य का कहना है कि वह दिन में शहर के बड़ी चौपड़ क्षेत्र में पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक जनसभा में शामिल हुए थे और उन्होंने आतंकवादियों की करतूत और पाकिस्तान की निंदा करते हुए नारे लगाए थे, जिसे भारत अप्रत्यक्ष रूप से घटना का जिम्मेदार मानता है। डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा ने शनिवार को कहा, "बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और भाजपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारे लगाए। स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से नियंत्रण में लाया गया।"

विरोध प्रदर्शन शुरू होते ही कांग्रेस के किशनपोल से विधायक अमीन कागजी और आदर्श नगर विधायक रफीक खान भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया। आंदोलनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ से मुलाकात की। रात में जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य की शिकायत पर मानक चौक थाने में एफआईआर दर्ज की गई कि आचार्य और उनके समर्थक रात की नमाज के दौरान मस्जिद में घुसे, एक समुदाय को निशाना बनाते हुए नारे लगाए, मस्जिद की सीढ़ियों पर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाए और धमकियां दीं।

जामा मस्जिद कमेटी के सचिव जहीर उल्लाह खान ने कहा, "हम रात की नमाज अदा कर रहे थे, तभी बालमुकुंद आचार्य मस्जिद में घुसे, नारे लगाए और सीढ़ियों पर आपत्तिजनक पोस्टर चिपका दिए। बाद में, हमने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और एफआईआर दर्ज कराई।" वहीं घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, आचार्य ने एक्स पर पोस्ट किया कि उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ दिन में एक विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था।

आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर मैं आज जयपुर के बड़ी चौपड़ पर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आयोजित जन आक्रोश सभा में शामिल हुआ और मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी। मैंने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद' के नारे लगाकर इस घटना का विरोध किया।" उन्होंने कहा कि जयपुर में हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो गई है। अधिकारियों से पुलिस द्वारा शिकायतों पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद मस्जिद के बाहर जमा भीड़ शांतिपूर्वक चली गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें