Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Severe cold in Rajasthan, Sirohi is the coldest, Rain alert in 17 districts on Wednesday

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच सिरोही रहा सबसे ठंडा, बुधवार को 17 जिलों में बारिश का अलर्ट

  • बुधवार को राजधानी जयपुर में बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री रह सकता है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर, राजस्थानTue, 14 Jan 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच सिरोही रहा सबसे ठंडा, बुधवार को 17 जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच मंगलवार सुबह राज्य का मौसम शुष्क रहा। इस दौरान कहीं-कहीं पर घने से अति घना कोहरा दर्ज किया गया। इसके अलावा शीतलहर के चलते शीत दिन से अति शीत दिन भी रिकॉर्ड किया गया। राज्य में सबसे ठंडी सुबह सिरोही में रही। यहां सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन की सम्भावना नहीं है, लेकिन इसके बाद 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। 15 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभागों में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। इसके बाद 16 जनवरी से एक बार फिर मौसम के शुष्क रहने तथा कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के कई इलाकों में बादल गरजने के साथ बारिश की संभावना जताई है।

मंगलवार को सबसे कम तापमान वाले प्रमुख शहर

आज सुबह सिरोही में 4.1 डिग्री, जैसलमेर में 4.7 डिग्री, करौली में 5.1 डिग्री, डाबोक में 5.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 5.2 डिग्री, लूनकरनसर में 5.6 डिग्री और प्रतापगढ़ में 5.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

बुधवार को इन 17 जिलों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने 15 जनवरी के लिए सीकर, झुंझूनूं, अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, धोलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, चित्तौड़गढ़, कोटा और झालावाड़ जिलों में मेघगर्जन के साथ वर्षा का पूर्वानुमान लगाया है।

16 और 17 को इन इलाकों में घने कोहरे का अनुमान

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार 16 जनवरी को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर में घने से अति घना कोहरा छाने का अनुमान है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने 17 जनवरी शुक्रवार को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में भी घने से अति घना कोहरा छाने की उम्मीद जताई है।

अगले 7 दिनों के लिए जयपुर के मौसम का पूर्वानुमान

14 जनवरी- आसमान साफ रहने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

15 जनवरी- बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री रह सकता है।

16 जनवरी- आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री रह सकता है।

17 जनवरी- आसमान साफ रहने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री रह सकता है।

18 जनवरी- आसमान साफ रहने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है।

19 जनवरी- आसमान साफ रहने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है।

20 जनवरी- आसमान साफ रहने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है।

कैसा है मुख्य मौसम तंत्र का हाल?

ईरान और उसके आस-पास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है और अब यह औसत समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किमी ऊपर देखा जा रहा है। औसत समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर 110 नॉट तक की कोर हवाओं के साथ उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम उत्तर भारत में व्याप्त है। 18 जनवरी, 2025 से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाला एक नया पश्चिमी विक्षोभ संभावित है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें