जयपुर में बुजुर्ग मालकिन संग मारपीट, नेपाली नौकरानी ने बंधक बनाकर ऐसे लूटा 57 लाख का माल
- नौकरानी ने अपनी बुजुर्ग मालकिन को लूट का शिकार बनाया और घटना को अंजाम देकर रफुचक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि नेपाली नौकरानी ने करीब 57 लाख रुपये का माल घर से उड़ा दिया है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर से लूट का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां एक नौकरानी ने अपनी बुजुर्ग मालकिन को लूट का शिकार बनाया और घटना को अंजाम देकर रफुचक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि नेपाली नौकरानी ने करीब 57 लाख रुपये का माल घर से उड़ा दिया है। इसमें गहने और नकदी शामिल है। पुलिस ने इलाके केआस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। जानिए आखिर कैसे एक नौकरानी ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया।
लूट की घटना जयपुर में मोती डूंगरी थाना इलाके के सोनी अस्पताल के पास देवी नगर में रहने वाली मंजू कोठारी के घर हुई है। पुलिस के अनुसार मकान की मालकिन का कहना है कि उन्होंने बीते 7 दिन पहले ही एक नई नौकरानी रखी थी। नौकरानी का नाम सावित्री था, जिसने खुदको नेपाली बताया था। मालकिन के पति की मौत काफी पहले हो गई थी, इसलिए काफी सालों से महिला अपने अन्य नौकरों के साथ घर में अकेली रहती थीं।
काम करने आई नई नौकरानी ने घर में मोटा माल देखा, तो उसकी नियत ढ़ोल गई और उसने लूट की साजिश रच डाली। नौकरानी ने देर रात अपने दो अन्य साथी बदमाशों को घर में घुसा लिया और फिर प्लान के मुताबिक तीनों ने मिलकर पहले तो मालकिन के साथ मारपीट की। फिर मालकिन समेत घर में रह रहे दो अन्य नौकरों को भी बंधक बना दिया। बदमाशों ने घर में रखे करीब 50 लाख रुपये के जेवर और 7 लाख नकदी को समेत अन्य सामान लूट लिए। लूट को अंजाम देकर नौकरानी अपने लुटेरे साथियों के साथ वहां से रफुचक्कर हो गई।
सुबह हुई तो मालकिन ने अपने साथ रात में घटी घटना के बारे में जानकारी दी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला और नौकरों के बयान के आधार पर छानबीन शुरू कर दी। घर के आस-पास लगे सीसीटीवी की भी छानबीन जारी है, ताकि किसी भी तरह के सुराग से मदद ली जा सके और लूट को अंजाम देकर भागने वाले आरोपियों को पकड़कर गिरफ्तार किया जा सके।