Hindi Newsराजस्थान न्यूज़In Hanumangarh, mother and son jumped into the pond, the husband also committed suicide by consuming poison

मां-बेटे ने कुंड में लगाई छलांग, सुसाइड की खबर सुन पति ने जहर खाकर दी जान; क्या थी वजह?

  • पहले मां ने मासूम बच्चे के साथ कुंड में छलांग लगाकर सुसाइड कर ली। हादसे की जानकारी पति को हुई तो उसने भी जहर खाकर खुदकुशी कर ली।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, हनुमानगढ़Mon, 10 Feb 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
मां-बेटे ने कुंड में लगाई छलांग, सुसाइड की खबर सुन पति ने जहर खाकर दी जान; क्या थी वजह?

राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक परिवार के तीन लोगों ने सुसाइड कर ली। इसमें पति-पत्नी और 8 साल का मासूम बच्चा शामिल है। पहले मां ने मासूम बच्चे के साथ कुंड में छलांग लगाकर सुसाइड कर ली। हादसे की जानकारी पति को हुई तो उसने भी जहर खाकर खुदकुशी कर ली। ये मामला भिरानी इलाके के शेरड़ा गांव का है।

इन आत्महत्या के पीछे की वजह गृह क्लेश बताया जा रही है। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कापी लंबे समय से किसी बात को लेकर घरेलू कलह चल रही थी। महिला की सास गांव में किसी शादी समारोह में भाग लेने गई थी। ससुर भी घर पर नहीं थे। तभी महिला ने अपने मासूम बच्चे के साथ कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में 23 लाख परिवारों को नहीं मिली सिलेंडर पर सब्सिडी, गहलोत जमकर बरसे

पुलिस ने बताया कि दो आत्महत्या की सूचना पर हम वहां पहुंचे और लाशों को बाहर निकाला। तभी इस घटना की सूचना उसके पति को लगी तो उसने खेत में कीटनाशक पी लिया। पुलिस टीम खेत पर पहुंची तो वहां महिला के पति को मरा हुआ पाया गया। पुलिस ने तीनों शवों को भादरा अस्पताल के मॉर्चुरी में रखवा दिया है।

मरने वालों में महिला का नाम सोनिया है। 35 वर्षीय सोनिया ने अपने 8 साल के मासूम बेटे मयंक के साथ आत्महत्या की है। घटना से दुखी होकर महिला के 38 वर्षीय पति प्रीतम ने भी खुदकुशी कर ली। बताया गया कि पति-पत्नी में काफी समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसके चलते दोनों में अक्सर कहासुनी होती रहती थी। पुलिस जांच में जुटी हुई है। तीन-तीन मौतों से घर में मातम पसरा हुआ है।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में चढ़ने लगा पारा; धूप खिलने से बढ़ी गर्मी; 16 फरवरी तक का मौसम अपडेट
अगला लेखऐप पर पढ़ें