Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Husband, wife and daughter committed suicide in Bikaner, Triple suicide creates sensation

बीकानेर में पति, पत्नी और बेटी ने की खुदकुशी, लाशें सड़ने लगीं तो हुआ खुलासा; ट्रिपल सुसाइड से सनसनी!

  • बिजनेसमैन पति की लाश छत से लटकती मिली तो वहीं बेटी और पत्नी की लाशें जमीन पर पड़ी मिलीं। तीनों लोग कई दिनों से गायब थे, घर से जब दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, बीकानेरThu, 20 March 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
बीकानेर में पति, पत्नी और बेटी ने की खुदकुशी, लाशें सड़ने लगीं तो हुआ खुलासा; ट्रिपल सुसाइड से सनसनी!

राजस्थान के बीकानेर से ट्रिपल सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने खुदकुशी करके अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मरने वालों में पति-पत्नी और उनकी बेटी शामिल है। बिजनेसमैन पति की लाश छत से लटकती मिली तो वहीं बेटी और पत्नी की लाशें जमीन पर पड़ी मिलीं। तीनों लोग कई दिनों से गायब थे, घर से जब दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद घटना के बारे में लोगों को जानकारी मिली।

घटना बीकानेर के बल्लभ गार्डन के मकान की है। यहां रहने वाले नितिन खत्री अपनी पत्नि रजनी और बेटी जेसिका के साथ घर में मरे पाए गए। इसकी जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को तब दी, जब घर के अंदर से तेज बदबू आने लगी थी। पुलिस ने पड़ोसियों के बताए अनुसार घर के अंदर घुसकर देखा तो सब देखकर हैरान रह गए। नितिन की लाश कमरे की छत से लटकती मिली, तो वहीं बेटी और पत्नी का शव जमीन पर पड़ा मिला।

ये भी पढ़ें:राजस्थान 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से, ग्रेडिंग सिस्टम से आएगा रिजल्ट

अब तक इन आत्महत्याओं की वजह खुलकर सामने नहीं आई है। लेकिन शवों की हालत से अनुमान लगाया जा रहा है कि शव कई दिन पुराने हैं। व्यास कॉलोनी पुलिस थाना के एसएचओ सुरेंद्र पचार ने बताया कि शवों को पीबीएम हॉस्पिटल में रखवाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि पति नितिन ने पहले बेटी और पत्नी को मौत के घाट उतारा और उसके बाद खुदको मौत की नींद सुला दिया।

नितिन खत्री एक व्यापारी था। वह पानी और बिजली की फिटिंग का काम करते थे। बताया गया कि कॉलोनी में ही उनकी फिटिंग का सामान बेचने वाली दुकान है। बेटी कॉमर्स की छात्रा थी। पत्नी भी अक्सर पति के साथ दुकान के कामों में हाथ बटाया करती थी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।

ये भी पढ़ें:राजस्थान के बीकानेर में कार के ऊपर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
अगला लेखऐप पर पढ़ें