राजस्थान के बीकानेर में कार के ऊपर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के 6 लोगों की दबकर मौत
राजस्थान के बीकानेर जिले में बुधवार रात भीषण हादसा हो गया। यहां एक ट्रक ट्रेलर कार के ऊपर पलट गया। जिसकी वजह से कार में सवार सभी लोग ट्रेलर के नीचे दबकर मर गए। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है।

राजस्थान के बीकानेर जिले में बुधवार रात भीषण हादसा हो गया। यहां एक ट्रक ट्रेलर कार के ऊपर पलट गया। जिसकी वजह से कार में सवार सभी लोग ट्रेलर के नीचे दबकर मर गए। हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। घटना पलाना-देशनोक पुल पर घटी। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने ट्रेलर को खाली कराया और उसके नीचे दबी कार को हटाकर लोगों को बाहर निकाला। हादसे की वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया।
डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट (डीएसपी) रामेश्वर सहारण के अनुसार- दुर्घटना देशनोक ओवरब्रिज पर हुई, जहां नोखा से बीकानेर की ओर आ रहा एक ट्रक बीकानेर से नोखा जा रही मारुति स्विफ्ट कार पर पलट गया। कार सवार सभी लोग देशनोक में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। सहारण ने बताया कि पुलिस और आपातकालीन टीमों ने पीड़ितों को मलबे से निकालने के लिए अथक प्रयास किया।
ट्रक को कार से हटाने के लिए तीन जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया। मृतकों की पहचान अशोक (45), मूलचंद (45), पप्पूराम नाई (55), श्यामसुंदर (60), द्वारका प्रसाद नाई (45) और करणी राम नाई (50) के रूप में हुई है। सभी नोखा निवासी थे। रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी के लिए महानिरीक्षक (आईजी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी देर रात घटनास्थल पर पहुंचे। शवों को आगे की प्रक्रियाओं के लिए पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
शुरुआती जांच से पता चला है कि यह दुर्घटना ओवरटेकिंग के दौरान टायर फटने के कारण हुई, जिसके कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह कार के ऊपर पलट गया। मामले में आगे की जांच जारी है। बीकानेर हादसे को लेकर उपखंड अधिकारी कविता गोदारा ने बताया कि देशनोक के पास हुई दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई।