RBSE 8th Exam : राजस्थान 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से, ग्रेडिंग में आएगा रिजल्ट, जानें सप्लीमेंट्री नियम
- RBSE 8th Exam : राजस्थान 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू होंगी। एग्जाम का रिजल्ट ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर घोषित किया जाएगा।

RBSE 8th Exam :राजस्थान 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी। इस साल प्रदेशभर के 12.78 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा एक पारी में दोपहर 2 से 4.30 बजे तक होगी। राज्य में 9824 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एग्जाम का रिजल्ट ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर घोषित किया जाएगा। इस बार 0-32 नंबर लाने वाले ई ग्रेड के स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री घोषित किया जाएगा। सप्लीमेंट्री एग्जाम पास करने पर ही उसे अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा। सिंगल शिफ्ट में आयोजित होने वाली राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षाओं में 50 फीसदी या उससे अधिक दिव्यांग छात्रों को एक घंटा अतिरिक्त मिलेगा।
ध्यान रहे कि राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं थर्ड लैंग्वेज का पेपर अब 2 अप्रैल 2025 को होगा। पहले थर्ड लैंग्वेज की परीक्षा अलग तिथि पर होने वाली थी, लेकिन अब यह अगले महीने की 2 तारीख को होगी।
एग्जाम डेटशीट
तारीख विषय
20 मार्च 2025 अंग्रेजी
22 मार्च 2025 हिंदी (01)
24 मार्च, 2025 विज्ञान (07)
26 मार्च, 2025 सामाजिक विज्ञान (08)
29 मार्च, 2025 गणित (09)
29 मार्च, 2025 तृतीया भाषा, संस्कृत (71) / उर्दू (72) / गुजराती (73) / सिंधी (74) / पंजाबी (75) / संस्कृत (96) (संस्कृत शिक्षा विभाग)