बारां जिले में 6 माह की बच्ची HMPV की पुष्टि, सर्दी खांसी,बुखार से पीड़ित थी
- राजस्थान के बारां जिले के सारथल क्षेत्र के भावपुरा ग्राम पंचायत के बादलड़ा गांव निवासी 6 माह की बालिका की जांच रिपोर्ट में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि होने के बाद मेडिकल टीम ने सर्वे किया।
राजस्थान के बारां जिले के सारथल क्षेत्र के भावपुरा ग्राम पंचायत के बादलड़ा गांव निवासी 6 माह की बालिका की जांच रिपोर्ट में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि होने के बाद मेडिकल टीम ने सर्वे किया। कोटा में भर्ती के दौरान करीब तीन महीने पहले उसका सैंपल लिया था, जिसकी रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।इसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। गुरुवार को कोटा मेडिकल कॉलेज से जिला स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई रिपोर्ट में सारथल पीएचसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भावपूरा के ग्राम बादलडा में 6 माह के शिशु के HMPV वायरस से ग्रसित होने की पुष्टि हुई है।
जिसके बाद सारथल राजकीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र की चिकित्सा टीम ने तुरंत गांव पहुंचकर परिजनों से बात की है। उसके अलावा गांव के लोगों की भी मॉनिटरिंग की है। सारथल चिकित्सा प्रभारी डॉ नन्द किशोर वर्मा ने मीडिया से कहा कि जिला स्वास्थ्य भवन से गुरुवार को एक रिपोर्ट मिली थी जिसमें कोटा जेके लोन में भर्ती 6 माह के शिशु का HMPV वायरस से संक्रमित होना पाया गया था।
वहीं,कोटा जेके लोन अस्पताल से शिशु का इलाज करवाकर लौटे परिवार को एचएमपीवी वायरस के बारे में कोई जानकारी नहीं थीय़ शिशु के पिता बबलू लोधा ने बताया कि बच्ची दो माह की थी तब से सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित रहती थी। इलाज के लिए अकलेरा, झालावाड़ और कोटा के कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद कोटा जेके लोन अस्पताल में उसे भर्ती करवाया गया, जहां बच्ची को 13 दिन तक वेंटिलेटर पर रखा गया। स्वस्थ होने पर परिवार चार दिन पहले गांव लौटा है।