Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Govind Singh Dotasara and Tikaram Julie met Rahul Priyanka in Delhi, know the reason

दिल्ली में राहुल-प्रियंका से मिले गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली, जानिए वजह

  • राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली का दिल्ली दौरा सियासी गलियारो में चर्चा में है। दोनों नेताओं ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। मुलाकात के अलग-अलग सियासी मायने निकाले जा रहे है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 06:19 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में राहुल-प्रियंका से मिले गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली, जानिए वजह

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली का दिल्ली दौरा सियासी गलियारो में चर्चा में है। दोनों नेताओं ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। मुलाकात के अलग-अलग सियासी मायने निकाले जा रहे है।हाईकमान ने स्पष्ट किया कि पार्टी की बैठकें अब केवल औपचारिकता तक सीमित नहीं रहेंगी। जिला और ब्लॉक स्तर की बैठकों में सांसद और विधायक अनिवार्य रूप से शामिल होंगे। पीसीसी इस पर नजर रखेगी और अनुपस्थित नेताओं की रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी।

मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने डोटासरा से पूछा कि कितने क्षेत्रों में संगठन नेताओं की पसंद के अनुसार बनाया गया है। इस पर डोटासरा ने कहा कि बदलाव के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है और केवल नेतृत्व के निर्देश का इंतजार है। राहुल और प्रियंका ने निर्देश दिया कि जिला और ब्लॉक स्तर तक संगठन को पूरी तरह से पुनर्गठित किया जाए। डोटासरा ने बैठक में आश्वासन दिया कि संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव किए जाएंगे। पंचायत और निकाय चुनाव में नए चेहरों को प्राथमिकता दी जाएगी।

करीब पौन तक चली इस बैठक में कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा हुई। इससे पहले PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को 27 ब्लॉकों के लिए कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों की सूची जारी की थी।कांग्रेस हाईकमान राजस्थान में डोटासरा और जूली की जोड़ी के काम से संतुष्ट है।

बैठक में राहुल गांधी ने संगठन को लेकर स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करना हमारी पहली प्राथमिकता है। पुराने ढर्रे को छोड़कर बेझिझक सख्त कदम उठाएं और नए चेहरों को मौका दें। बता दें डोटासरा ने हाईकमान को पहले ही उपचुनाव की रिपोर्ट सौंप दी गई थी, जिसके चलते इस पर बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई

अगला लेखऐप पर पढ़ें