Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Devnani says Night vision cameras will installed n special surveillance start to catch intruders

राजस्थान के इस शहर में लगेंगे नाइट विजन कैमरे, बांग्लादेशी घुसपैठियों को दबोचने होगी खास निगरानी

  • देवनानी ने कहा कि कई घुसपैठिए मजदूरी जैसे कामों में लग जाते हैं। ऐसे में उनकी पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कई क्षेत्रों में अवैध रूप से बिकने वाले नशे का कारोबार भी हो रहा है। उन्होंने इसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

Sourabh Jain वार्ता, अजमेर, राजस्थानSat, 1 Feb 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान के इस शहर में लगेंगे नाइट विजन कैमरे, बांग्लादेशी घुसपैठियों को दबोचने होगी खास निगरानी

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र अजमेर के दौरे पर थे, जहां उन्होंने पुलिस विभाग को अच्छी पुलिसिंग के लिए सभी चौराहों पर नाइट विजन कैमरे लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए विशेष निगरानी शुरू करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न स्थानों पर सत्यापन अभियान भी चलाया जाएगा।

इसके साथ ही अपराधों की रोकथाम के लिए भी पुलिस गश्त एवं निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी उन्होंने पुलिस को दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने यह सारी बातें सर्किट हाउस में जिला पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा एवं अन्य पुलिस अधिकारियों की बैठक लेने के दौरान कही।

देवनानी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि शहर में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की पहचान के लिए विशेष निगरानी अभियान चलाया जाए। सभी चौराहों पर नाइट विजन कैमरे लगाए जाएं ताकि अपराधी पहचान में आ सके। अजमेर में बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या घुसपैठियों की जानकारी लगातार सामने आती रहती है। इससे अजमेर में अपराधों की भी आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में इन अवैध घुसपैठियों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया जाए। दरगाह सम्पर्क सड़क, तारागढ़, अन्दरकोट, रातीडांग एवं चौरसियावास आदि क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए।

देवनानी ने कहा कि कई घुसपैठिए घरेलू नौकर एवं अन्य फुटकर मजदूरी जैसे कामों में लग जाते हैं। ऐसे में उन्होंने उनकी पहचान कर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। अजमेर के कई क्षेत्रों में अवैध रूप से बिकने वाले नशे का कारोबार भी हो रहा है। कई जगह पर इस तरह की गतिविधियों की जानकारी सामने आती है। उन्होंने इसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

अजमेर के चौराहों पर लगेंगे नाइट विजन कैमरे, घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए होगी विशेष निगरानी-देवनानी

देवनानी ने आनासागर पुलिस चौकी को भी किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी पुलिस अधिकारी एवं सिपाहियों के पद रिक्त हैं वहां उन्हें भरा जाए। उन्होंने कहा कि अजमेर में चेन स्नेचिंग, चोरी एवं अन्य अपराधों की जानकारी लगातार आ रही है। इन पर रोकथाम के लिए पुलिस गश्त एवं निगरानी को और ज्यादा मजबूत करें।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में ठंड के साथ बारिश बढ़ाएगी परेशानी, अगले चार दिन के लिए मौसम विभाग ने
ये भी पढ़ें:राजस्थान में प्रशासनिक सर्जरी, 113 RAS, 53 IAS और 24 IPS के तबादले
ये भी पढ़ें:राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने निकाली 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

प्रमुख चौराहों एवं अन्य स्थानों पर गश्त बढ़ाई जाए। जिन स्थानों पर वारदातें लगातार हो रही है वहां पर विशेष नजर रखी जाएं। आनासागर चौपाटी, सागर विहार पाल एवं रेस्टोरेन्ट आदि में नियमित रूप से चैकिंग हो तथा पाल पर गार्ड लगाई जाएं। रात्रि में गश्त की व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाए। अजमेर में ट्रैफिक को तेज करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था को ध्यान में रखकर काम किया जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें