Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rain along with cold will increase trouble in Rajasthan IMD warned for the next four days

राजस्थान में ठंड के साथ बारिश बढ़ाएगी परेशानी, अगले चार दिन के लिए मौसम विभाग ने चेताया

  • प्रदेश में फिलहाल धीरे-धीरे ठंड कम हो रही है, और इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल तीन स्थानों पर न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री के बीच रहा। हालांकि अगले चार दिन मौसम करवट बदलेगा।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर, राजस्थानSat, 1 Feb 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में ठंड के साथ बारिश बढ़ाएगी परेशानी, अगले चार दिन के लिए मौसम विभाग ने चेताया

राजस्थान में सर्दी का मौसम अब धीरे-धीरे विदाई लेता दिखाई दे रहा है, हालांकि अब भी कई स्थानों पर अच्छी खासी ठंड पड़ रही है। शनिवार सुबह के मौसम की बात करें तो राज्य में सबसे ज्यादा ठंड पहाड़ी इलाकों में माउंटआबू में और मैदानी इलाकों में श्रीगंगानगर में रही। जहां का न्यूनतम तापमान क्रमशः 6 और 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि मौसम विभाग ने मौसम के करवट बदलने और अगले एक-दो दिन में तापमान में गिरावट आने की बात कही है। यानी ठंड का दौर एकबार फिर लौटने की पूरी उम्मीद है।

मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की उम्मीद जताई है, हालांकि इसके बाद अगले एक-दो दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की कमी होने की बात कही है। विभाग के अनुसार 3 और 4 फरवरी के दौरान प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके असर से पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है।

प्रदेश में यहां रहा 10 डिग्री से कम तापमान

माउंटआबू में 6 डिग्री, श्रीगंगानगर में 6.1 डिग्री, डूंगरपुर में 6.8 डिग्री, सिरोही में 7.3 डिग्री, अलवर में 7.5 डिग्री, लूणकरणसर में 7.8 डिग्री, जालौर में 8 डिग्री, फतेहपुर में 8.3 डिग्री, नागौर में 8.4 डिग्री, पिलानी और सांगरिया में 9 डिग्री, सीकर और अंता बारां में 9.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ और डाबोक में 9.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रदेश में फिलहाल धीरे-धीरे ठंड कम हो रही है, और इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल तीन स्थानों पर न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री के बीच रहा, वहीं 7 से 8 डिग्री के बीच तापमान वाले स्थान सिर्फ चार रहे। अन्य सभी स्थानों का न्यूनतम तापमान इससे ज्यादा रहा। सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान पूरे प्रदेश में कहीं पर भी पानी नहीं गिरा।

अगले हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने फरवरी महीने की शुरुआत में दो दिन शनिवार और रविवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। लेकिन इसके बाद सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार सोमवार 3 फरवरी को जयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की सम्भावना है, वहीं मंगलवार 4 फरवरी को जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर में कहीं कहीं पर पानी गिरने की उम्मीद है। इसके अलावा बाकी पूरे हफ्ते प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है।

इन स्थानों पर बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार 3 फरवरी को हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर और धौलपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 4 फरवरी मंगलवार को उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, चुरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में हल्की बारिश होने की संभावना है।

मुख्य मौसम तंत्र का हाल

पश्चिमी विक्षोभ जो कि पूर्वी अफगानिस्तान और उससे सटे पाकिस्तान पर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में था, वह अब उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किमी ऊपर चला गया है। राजस्थान के मध्य भागों पर स्थित चक्रवाती परिसंचरण अब पूर्वी राजस्थान पर है और समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। उत्तर भारत के ऊपर समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 240 किमी प्रतिघंटा की गति से उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं। 3 फरवरी, 2025 से एक नए पश्चिमी विक्षोभ द्वारा उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें