Hindi Newsराजस्थान न्यूज़CM Bhajanlal Sharma targets Ashok Gehlot on circus statement

इसलिए उन्हें सर्कस दिखता है... सीएम भजनलाल शर्मा का अशोक गहलोत पर पलटवार

  • भजनलाल शर्मा ने कहा- गहलोत ने पांच साल सर्कस ही किया है। इन पांच साल में कभी होटल तो कभी ऐसे रहे। इसलिए उन्हें सर्कस दिखता है। इन पांच साल में कभी होटल तो कभी ऐसे रहे। इसलिए उन्हें सर्कस दिखता है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 05:00 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के सर्कस बाले बयान पर बीजेपी उन पर हमलावर है। आधा दर्जन मंत्रियों के जवाबी हमले के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने अशोक गहलोत को निशाने पर ले लिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के सर्कस वाले बयान पर पलटवार किया। भजनलाल शर्मा ने कहा- गहलोत ने पांच साल सर्कस ही किया है। इन पांच साल में कभी होटल तो कभी ऐसे रहे। इसलिए उन्हें सर्कस दिखता है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर में मीडिया से बात करते भजनलाल सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। कोई मंत्री इस्तीफा दे रहा है, कोई मनाने में लगा है। गहलोत के इस बयान के बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी और जोगाराम पटेल समेत बीजेपी नेताओं ने गहलोत पर जवाबी फायरिंग की है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजस्थान सरकार के बयान पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि अशोक गहलोत तो विपक्ष में हैं, वह कहते रहेंगे। विपक्ष का काम तो सिर्फ आरोप लगाने का ही है, लेकिन हमारी सरकार मजबूती से काम कर रही है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रदेश की जनता के लिए दिन-रात काम कर रही है। 

दीया कुमारी ने कहा कि अभी राजस्थान में हमें 7 से 8 माह ही हुए हैं। अधिकतर समय आचार संहिता लगी रही, फिर भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हमारी सरकार ने विकास के कई काम किए हैं। हमारी सरकार रिजल्ट पर भरोसा करती है और हम जनता को रिजल्ट दे रहे हैं। हमारी सरकार एमओयू कर रही है, जल्द ही इन्वेस्टमेंट समिट होने जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें