राजस्थान के CM भजनलाल को फिर मिली जान से मारने की धमकी; बीकानेर सेंट्रल जेल से आदिल अरेस्ट
- घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया, क्योंकि सीएम को पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। फिलहाल आरोपी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। यह चौथी बार है, जब उन्हें धमकी मिली है। इस बार धमकी भरा फोन कहीं और से नहीं बल्कि बीकानेर सेंट्रल जेल के एक कैदी ने किया। घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया, क्योंकि सीएम को पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। फिलहाल आरोपी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।
आदिल को मोबाइल फोन सहित पकड़ा गया
पुलिस के मुताबिक ये फोन कॉल आदिल नामक शख्स ने किया है। उसे बीकानेर की सेंट्रल जेल पहुंचकर पकड़ लिया गया है। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। पुलिस इस बात को जानने में जुटी हुई है कि आखिर आदिल ने ऐसा क्यों किया? जेल में उसके पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा, इस बात की भी छानबीन की जाएगी।
आरोपी नस काटने की कर चुका है कोशिश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आदिल को बीकानेर की सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था। मोबाइल फोन और आदिल की गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह के निर्देशन में हुई है। इसके साथ ही उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की भी बात सामने आई है। बताया गया कि आदिल पहले भी अपनी नस काटने की कोशिश कर चुका है।
धमकी देने की ये वजह हो सकती, जांच जारी…
पाली में रहने वाले आदिल पर हत्या का आरोप है। इसी सिलसिले में वह जेल में बंद है। उसे तीन महीने पहले जोधपुर जेल से बीकानेर जेल में शिफ्ट किया गया था। अब तक धमकी मिलने की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि धमकी देने की वजह उसकी मंशा प्रशासन में फेरबदल करना था। ताकि उसके साथ जो अधिकारी सख्ती बरतते हैं, उन्हें शिफ्ट कर दिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।