three year old girl dies after falling into pot of boiling milk in Deeg Rajasthan राजस्थान में बिल्ली के डर से दूध में गिरी बच्ची की मौत, आखिरी बार बेटी का चेहरा भी नहीं देख सका पिता, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़three year old girl dies after falling into pot of boiling milk in Deeg Rajasthan

राजस्थान में बिल्ली के डर से दूध में गिरी बच्ची की मौत, आखिरी बार बेटी का चेहरा भी नहीं देख सका पिता

  • सारिका के दादा हरिनारायण ने हादसे के बारे में बताते हुए मीडिया को बताया कि सारिका की मां हेमलता ने दूध उबालकर बर्तन चूल्हे के पास रख दिया था तभी छत पर एक बिल्ली आ गई।

Sourabh Jain भाषा, जयपुर, राजस्थानThu, 27 March 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में बिल्ली के डर से दूध में गिरी बच्ची की मौत, आखिरी बार बेटी का चेहरा भी नहीं देख सका पिता

राजस्थान के डीग जिले से एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है, जहां बिल्ली से डरकर तीन साल की बच्ची बेहद गर्म दूध के बर्तन में गिर गई। इस हादसे में बच्ची बुरी तरह झुलस गई, और बाद में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची सारिका को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया था जहां बुधवार रात को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

कामां पुलिस ने बताया कि यह घटना 25 मार्च की शाम की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता जम्मू में सेना में तैनात हैं और वह गुरुवार को हुए बच्ची के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। परिवार कामां कस्बे की अगमा कॉलोनी में रहता है। 

सारिका के दादा हरिनारायण ने हादसे के बारे में बताते हुए मीडिया को बताया कि सारिका की मां हेमलता ने दूध उबालकर बर्तन चूल्हे के पास रख दिया था तभी छत पर एक बिल्ली आ गई। उन्होंने बताया कि बिल्ली को देखकर सारिका पीछे मुड़ी और भागने लगी जिससे वह गर्म दूध के बर्तन से टकराकर उसमें गिर गई।

परिजन उसे कामां के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से जयपुर रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।