Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Ashok Gehlot welcomed Rahul Gandhi at Jaipur airport

जयपुर पहुंचे राहुल गांधी, जानें कहां जाएंगे-क्या करेंगे, 6 घंटे का है कार्यक्रम

ऐसी चर्चा है कि इस कार्यक्रम में अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सचिन पायलट समेत राजस्थान के किसी बड़े नेता की एंट्री नहीं है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 10:23 AM
share Share
Follow Us on

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर पहुंचे है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि 17 दिन में राहुल गांधी का यह दूसरा राजस्थान दौरा है। राहुल गांधी यहां करीब 6 घंटे रुकेंगे। इस दौरान कांग्रेस सांसद जयपुर के पास चौमू के सामोद स्थित खेड़ापति बालाजी के दर्शन करेंगे। दर्शन का कार्यक्रम सुबह 9 बजे है। इसके अलावा वे कांग्रेस नेतृत्व संगम सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।जिसमें पार्टी के चुनिंदा नेता शामिल होते हैं। इसमें पार्टी की मूल विचारधारा पर चर्चा होती है।

ऐसी

इस कार्यक्रम में अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सचिन पायलट समेत राजस्थान के किसी बड़े नेता की एंट्री नहीं है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे दोपहर 3 बजे जयपुर से रवाना होंगे। इससे पहले वे एक व्यापारी के बेटे की शादी में शामिल होने आए थे।

ऐसी चर्चा है कि राजस्थान के कम ही नेताओं को ट्रेनिंग कैम्प में एंट्री दी गई है। उल्लेखनीय है कि यह कैम्प दो साल पहले भी राजस्थान के माउंट आबू आयोजित हुआ था।माउंट आबू के स्वामी नारायण धर्मशाला में आयोजित हुए उस ट्रेनिंग कैम्प में भी राहुल गांधी शामिल हुए थे। इस ट्रेनिंग कैम्प में देशभर के चुनिंदा कांग्रेस नेता शामिल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बार राजस्थान के कम ही नेताओं को ट्रेनिंग कैम्प में एंट्री दी गई है।

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के अनुसार नेतृत्व संगम में राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पार्टी की रीति नीति पर चर्चा करेंगे। कैम्प में कार्यकर्ताओं को मोबाइल रखने की भी अनुमति नहीं होगी। इस ट्रेनिंग कैम्प में कार्यकर्ताओं को पार्टी की मूल विचारधारा की ट्रेनिंग दी जाती है। इस कैम्प में चरखा चलाने के साथ कई तरह की एक्टिविटी करवाई जाती है। मुख्य फोकस गांधीवाद और कांग्रेस की विचारधारा पर रहता है। कांग्रेस की ट्रेनिंग सेल इस कैम्प का लगातार आयोजन करती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें