Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Asaram will go to Pune today had appealed to the High Court for treatment

आसाराम इलाज के लिए पुणे रवाना, राजस्थान हाईकोर्ट ने दी अनुमति

  • राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन सजा काट रहा आसाराम दूसरी बार इलाज के लिए महाराष्ट्र के माधवबाग रवाना हो गए है। वह आज दोपहर को मुंबई की फ्लाइट से रवाना हुए।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 03:07 PM
share Share
Follow Us on
आसाराम इलाज के लिए पुणे रवाना, राजस्थान हाईकोर्ट ने दी अनुमति

राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन सजा काट रहा आसाराम दूसरी बार इलाज के लिए महाराष्ट्र के माधवबाग रवाना हो गए है। वह आज दोपहर को मुंबई की फ्लाइट से रवाना हुए। आसाराम को दूसरी बार राजस्थान हाईकोर्ट से 17 दिन की पैरोल मिली है। बुधवार 18 दिसंबर की सुबह 11 बजे जोधपुर से एयर इंडिया की फ्लाइट से महाराष्ट्र के माधवबाग आयुर्वेद अस्पताल के लिए रवाना होंगे। आसाराम के अधिवक्ता रमेन्द्र सलूजा ने बताया कि पूर्व में आसाराम को महाराष्ट्र के पुणे स्थित माधवभाग आयुर्वेद अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया था। वहां पर हुए उपचार से उनकी सेहत को काफी फायदा पहुंचा है।

उपचार से मिले लाभ को देखते हुए आगे का इलाज कराने के लिए राजस्थान हाई कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश किया गया था। आसाराम के प्रार्थना पत्र पर पिछले सप्ताह हुई सुनवाई के बाद जोधपुर हाईकोर्ट ने उन्हें 17 दिनों की पैरोल दी है। पैरोल की शर्तों के तहत वो 15 दिन उपचार कराएंगे और 2 दिन आने-जाने के लिए में बिताएंगे।

आसाराम के अधिवक्ता रमेन्द्र सलूजा ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से पेरोल के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के दौरान सुरक्षा व आने जाने को लेकर पूर्व के आदेश को लागू किया गया है। जिसमें आसाराम पुलिस सुरक्षा में अपने खर्चे पर उपचार के लिए जाएंगे।

बता दें की 14 और 15 अगस्त 2013 में आसाराम के द्वारा जोधपुर के मणाई स्थित आश्रम में अपने ही गुरुकुल की नाबालिक छात्रा पर भूत प्रेत का साया हटाने के नाम पर ओरल सेक्स किया था. इसके बाद दिल्ली के कमला नगर पुलिस थाने में जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज पीड़िता ने कराई थी। दिल्ली पुलिस ने उस एफआईआर को जोधपुर पुलिस के पास भेज दिया था।जोधपुर पुलिस ने मौका तस्दीक करने के बाद 31 अगस्त की रात को आसाराम को छिंदवाड़ा स्थित आश्रम से गिरफ्तार कर एक सितंबर को जोधपुर लेकर पहुंची। उसके बाद से आसाराम जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। आसाराम को अंतिम सांस तक कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें