Hindi Newsराजस्थान न्यूज़अलवरRetired IAS defrauded of Rs 35 lakh in the name of business in Alwar

अलवर में रिटायर्ड IAS को लगाया 35 लाख का चूना, जानिए क्या है पूरा मामला

अरावली विहार थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि थाना क्षेत्र के स्कीम 8 निवासी जगदीश प्रसाद मीणा ने थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया गया कि कजोड़मल सैनी और अशोक सैनी ने 35 की धोखाधड़ी की है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 11:41 AM
share Share

राजस्थान के अलवर जिले में लगातार ठग आम लोगों को झांसे में लेकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मंगलवार को अरावली विहार थाना क्षेत्र से सामने आया। यहां एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने दो साल में उनके साथ हुई करीब 35 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। इस प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अरावली विहार थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि थाना क्षेत्र के स्कीम 8 निवासी जगदीश प्रसाद मीणा ने थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया गया कि मालवीय नगर निवासी कजोड़मल सैनी और अशोक सैनी ने बिजनेस चलाने के नाम पर जनवरी 2022 से मई 2024 तक करीब 35 लाख रुपए लिए थे, लेकिन 11 अक्टूबर के बाद दोनों ही व्यक्तियों से किसी भी तरह से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस बारे में जब जानकारी ली गई तब पता लगा कि वो अलवर छोड़कर चले गए है। थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी प्रकरण में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना अधिकारी ने कहा कि पीड़ित ने बताया कि कजोड़मल किसी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्य करने की बात कहता था और बिजनेस के नाम पर उनसे करीब 35 लाख रुपए लिए। पीड़ित की ओर से दिए गए पते पर पुलिस की टीम पहुंची, लेकिन वहां दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने कहा कि पिता-पुत्र की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें