Hindi Newsराजस्थान न्यूज़10 crore plants, water conservation and organic farming, what special in the first green budget of the sandy state

10 करोड़ पौधे, जल सरंक्षण और जैविक खेती; रेतीले राज्य के पहले ग्रीन बजट में क्या मिला खास

  • इसमें 10 करोड़ पौधे लगाने, घड़ियाल सेंटर खोलने, जैविक खेती, गोबर गैस प्लांट और मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कई तरह से सब्सिडी देने की बात कही गई है। आइए विस्तार से जानते हैं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 19 Feb 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
10 करोड़ पौधे, जल सरंक्षण और जैविक खेती; रेतीले राज्य के पहले ग्रीन बजट में क्या मिला खास

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज बजट पेश किया। इसे राज्य का पहला ग्रीन बजट कहा गया है। इसमें 10 बिन्दुओं पर फोकस करते हुए कई खास परियोजनाओं को लागू करने का ऐलान किया गया है। इसमें 10 करोड़ पौधे लगाने, घड़ियाल सेंटर खोलने, जैविक खेती, गोबर गैस प्लांट और मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कई तरह से सब्सिडी देने की बात कही गई है। आइए विस्तार से जानते हैं।

10 करोड़ पौधे लगाने का ऐलान

दिया कुमारी ने अपने बजट भाषण में बताया कि हम लोग 150 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर क्लाइमेट चेंज स्थापित करेंगे। वहीं 5 वर्षीय क्लाइमेट चेंज एडेप्टेशन प्लान-2030 बनाया गया है। मिशन हरियाळो राजस्थान के तहत 10 करोड़ पौधे लगाने की बात कही गई है।

ये भी पढ़ें:पीएम किसान में अब 9 हजार रुपए मिलेंगे, राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान

जैविक खेती, बैलों से खेती और गोबर गैस प्लांट

जैविक खेती के लिए एक लाख किसानों तथा बायो एजेंट और बायो पेस्टीसाइड के लिए 2 लाख किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। प्रदेश में लघु और सीमांत किसानो को बैलों से खेती करवाए जाने पर प्रोत्साहन राशि के तौर पर 30 हजार रुपये प्रतिवर्ष जिए जाएंगे। साथ ही गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के लिए 2 हजार 700 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

घड़ियाल और लिओपार्ड के लिए ऐलान

घड़ियाल सरंक्षण के नजरिए से सवाई माधोपुर में पालीघाट के पास घड़ियाल रेयरिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी। जयपुर के बीड़ पापड़ इलाके में लिओपार्ड सफारी की स्थापना की जाएगी। नेशनल नेचुरल फार्मिंग मिशन के तहत आने वाले साल 2.20 लाख किसानों को अनुदान प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:750 डॉक्टर, 1500 नए पैरा मेडिकल कर्मी; राजस्थान बजट में हेल्थ को क्या-क्या मिला?
अगला लेखऐप पर पढ़ें