Hindi Newsराजस्थान न्यूज़750 doctors, 1500 new paramedical workers, What did health get in Rajasthan budget?

750 डॉक्टर, 1500 नए पैरा मेडिकल कर्मी,148 आयुष्मान आरोग्य मंदिर; बजट में हेल्थ को क्या-क्या मिला?

  • दिया कुमारी ने अपने बजट भाषण में बताया कि हमारी सरकार आने वाले समय में 750 डॉक्टर और 1500 नए पैरा मेडिकल कर्मी की भर्ती करेगी। आइए जानते हैं राजस्थान की भाजपा सरकार ने चिकित्सा के लिए और कौन से ऐलान किए हैं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 19 Feb 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
750 डॉक्टर, 1500 नए पैरा मेडिकल कर्मी,148 आयुष्मान आरोग्य मंदिर; बजट में हेल्थ को क्या-क्या मिला?

राजस्थान की भजनलाल सरकार में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज बजट पेश किया। इसमें मेडिकल के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया गया। इसमें स्वास्थ्य से जुड़े नए पदों के सृजन की बात कही गई है। दिया कुमारी ने अपने बजट भाषण में बताया कि हमारी सरकार आने वाले समय में 750 डॉक्टर और 1500 नए पैरा मेडिकल कर्मी की भर्ती करेगी। आइए जानते हैं राजस्थान की भाजपा सरकार ने चिकित्सा के लिए और कौन से ऐलान किए हैं।

अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर और नए पदों का सृजन

गंभीर और असाध्य रोगों के लिए सभी जिला चिकित्सालयों में डे केयर सेंटर की स्थापना की जाएगी। 148 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना की जाएगी। समस्त संभाग मुख्यालयों पर अल्ट्रा एडवान्सड बर्न केयर सेंटर की स्थापना की जाएगी। रिम्स जयपुर में सुविधाओं में बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये अलॉट किए गए। फिट राजस्थान अभियान के लिए 50 करोड। 750 चिकित्सकों और 1500 पैरा मेडिकल कर्मियों के पद सृजित किए जाएंगे। नवीन आयुष नीति, गांवों को आयुष्मान आदर्श ग्राम घोषित कर 11 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:राजस्थान बजट में बुजुर्ग, विधवा और किसानों को तोहफा, भजनलाल सरकार ने बढ़ाई पेंशन

बुजुर्गों और मुफ्त इलाज के लिए क्या ऐलान हुआ

सरकार ने आमजन की निशुल्क जांच और दवा देने के लिए 3 हजार 500 करोड़ रुपये का MAA कोष का गठन किया है। इस योजना में इंटरस्टेट पॉर्टेबिलिटी लागू की जाएगी। किशोरों के मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य के लिए पैकेज, ओरल कैंसर के लिए भी पैकेज की व्यवस्था की गई है। 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए जरूरत के हिसाब से घर पर ही निशुल्क दवा उपलब्ध की जाएगी।

डाइबिटीज, टीवी और आँख के लिए क्या मिला

सभी जिला चिकित्सालयों में डाइबिटिक क्लीनिक बनाए जाएंगे। प्रदेश को टीवी मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक सीएचसी पर डिजिटल एक्स रे मशीन, ट्रू नॉट और सीबी-एनएएटी मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। आँखों की जांच के लिए निशुल्क चश्में उपलब्ध कराने के लिए MAA- नेत्र वाउचर योजना लागू की जाएगी। हीमोडायलसिस सुविधा के लिए समस्त जिला चिकित्सालयों में 10 बेड उपलब्ध कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:राजस्थान बजट 2024:रजिस्ट्री-स्टांप ड्यूटी में छूट, वित्तमंत्री का ऐलान
ये भी पढ़ें:पुलिस में भर्तियां, नए थाने और कोर्ट; राजस्थान के बजट में कानून के लिए क्या-क्या
अगला लेखऐप पर पढ़ें