Hindi Newsपंजाब न्यूज़Khadoor Sahib Lok Sabha 2024 Results Live Amritpal Singh vs Kulbir Singh Zira

Khadoor Sahib Results: करीब दो लाख वोटों से जीता कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह, खडूर साहिब से बना सांसद

कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह ने पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा को 1.97 लाख मतों के अंतर से हरा दिया है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, खडूर साहिबTue, 4 June 2024 02:33 PM
share Share

Khadoor Sahib Results Live: कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह ने पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा को 1.97 लाख मतों के अंतर से हरा दिया है। अमृतपाल सिंह ने बतौर निर्दलीय चुनाव में किस्मत आजमाई थी और उसे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 1,97,120 अधिक मत मिले। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख अमृतपाल वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में निरुद्ध है। अमृतपाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। पंजाब की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच 4 जून को सुबह आठ बजे शुरू हुई थी।

'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख अमृतपाल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह के चुनाव मैदान में अप्रत्याशित प्रवेश के साथ, पंजाब के सिख बहुल संसदीय क्षेत्र खडूर साहिब में एकतरफा मुकाबला देखने को मिला। इस सीट को शिरोमणि अकाली दल का गढ़ माना जाता रहा है। लेकिन इस बार 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी किस्मत आजमाई।

खडूर साहिब की चुनावी लड़ाई पंचकोणीय मानी जा रही थी। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पूर्व विधायक विरसा सिंह वल्टोहा को मैदान में उतारा, जबकि परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस और भाजपा ने क्रमश: पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा और मंजीत सिंह मियांविंड को अपना उम्मीदवार बनाया।

खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र को 'पंथिक' सीट के रूप में जाना जाता है और इसमें सभी तीन क्षेत्रों- माझा, मालवा और दोआबा के मतदाता शामिल हैं। इसमें नौ विधानसभा क्षेत्र हैं- जंडियाला, तरनतारन, खेम करण, पट्टी, खडूर साहिब, बाबा बकाला, कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी और जीरा। सात विधानसभा क्षेत्रों पर ‘आप’ का कब्जा है, जबकि एक सीट कांग्रेस और एक निर्दलीय के पास है। शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार रतन सिंह अजनाला और रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा ने क्रमश: 2009 और 2014 के आम विधानसभा चुनावों में खडूर साहिब सीट जीती थी।

हालांकि शिअद उम्मीदवार एवं पूर्व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) प्रमुख बीबी जागीर कौर 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार जसबीर सिंह डिम्पा से हार गईं। मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा की पत्नी परमजीत कौर खालरा ने भी इस सीट से 2019 का चुनाव लड़ा था और उन्हें महज 20 प्रतिशत वोट हासिल हुआ था और वह हार गयी थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें