Punjab Police caught 2 Pakistani spies sending secret information in exchange of 30 thousand rupees 30 हजार रुपए के बदले भेज रहे थे खूफिया जानकारी; पुलिस ने दबोचे 2 पाकिस्तानी जासूस, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़Punjab Police caught 2 Pakistani spies sending secret information in exchange of 30 thousand rupees

30 हजार रुपए के बदले भेज रहे थे खूफिया जानकारी; पुलिस ने दबोचे 2 पाकिस्तानी जासूस

मलेरकोटला एसएसपी गगन अजीत सिंह ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला गुजाला और यामीन मोहम्मद शामिल हैं। दोनों मलेरकोटला के रहने वाले हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मलेरकोटलाSun, 11 May 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
30 हजार रुपए के बदले भेज रहे थे खूफिया जानकारी; पुलिस ने दबोचे 2 पाकिस्तानी जासूस

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चरम पर पहुंचे भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब के मालेरकोटला से पुलिस ने दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को भारतीय सेना की मूवमेंट और अन्य खुफिया गतिविधियों के बारे में संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी हैंडलर को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसकी शिनाख्त पर दूसरे आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है। वे नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी के संपर्क में थे और पाकिस्तानी हैंडलर को जानकारी भेज कर रहे थे। मलेरकोटला पुलिस ने दोनों जासूसों के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

जासूसी के बदले ऑनलाइन पैमेंट

डीजीपी ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि ये दोनों जासूस खुफिया जानकारी के बदले ऑनलाइन पैसे भी ले रहे थे। दोनों अपने हैंडलर से लगातार संपर्क में थे और उसके आदेश पर अन्य स्थानीय गुर्गों को पैसे पहुंचाने में भी शामिल थे। उनसे दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन सीमा पार जासूसी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। निश्चित प्रोटोकॉल के अनुसार, आगे की जांच की जाएगी, जिसमें वित्तीय सुराग का पता लगाने और नेटवर्क के भीतर अन्य आरोपियों और संबंधों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। पुलिस अब जेल में बंद एक दलाल की भूमिका की भी जांच कर रही है. वह जासूसों और पाकिस्तानी हैंडलर्स के बीच कड़ी का काम कर रहा था। पंजाब पुलिस भारत की संप्रभुता की रक्षा करने और आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरों को बेअसर करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

आरोपियों में एक महिला शामिल, उच्चायोग के अधिकारी ने भेजे थे 30 हजार रुपए भेजे

मलेरकोटला एसएसपी गगन अजीत सिंह ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला गुजाला और यामीन मोहम्मद शामिल हैं। दोनों मलेरकोटला के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान गुजाला ने कबूल किया कि उसने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात अधिकारी के साथ भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी साझा की थी। गुजाला ने बताया कि वह पैसे के बदले में जासूसी कर रही थी। पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी ने उसे यूपीआई से 10,000 और 20,000 रुपये दो बार में कुल कुल 30,000 रुपये भेजे थे।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।