Hindi Newsपंजाब न्यूज़Punjab on alert even after ceasefire blackout again from Pathankot to Ferozepur

सीजफायर के बाद भी अलर्ट पर पंजाब, पठानकोट से फिरोजपुर तक दोबारा हुआ ब्लैकआउट

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के कुछ घंटे बाद ही पंजाब के कई जिलों में एहतियातन दोबारा ब्लैकआउट लागू कर दिया गया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
सीजफायर के बाद भी अलर्ट पर पंजाब, पठानकोट से फिरोजपुर तक दोबारा हुआ ब्लैकआउट

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे से लागू हुए सीजफायर के बावजूद जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। जम्मू-कश्मीर, गुजरात और राजस्थान की सीमाओं पर ड्रोन एक्टिविटी की खबरों के बीच अब पंजाब के कई जिलों में एक बार फिर से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।

पंजाब के 9 जिलों में ब्लैकआउट

पठानकोट, होशियारपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, मोगा, मुक्तसर, पटियाला, बरनाला और संगरूर जैसे जिलों में ब्लैकआउट रात 9 बजे से लागू कर दिया गया। होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि ब्लैकआउट का फैसला इंडियन एयरफोर्स से मिले इनपुट्स के आधार पर लिया गया है। लोगों से घरों में ही रहने और सभी लाइटें बंद रखने की अपील की गई है।

फिरोजपुर प्रशासन ने रात 8:40 बजे ब्लैकआउट का आदेश जारी किया, जबकि फाजिल्का में रात 9:30 बजे से अंधेरा कर दिया गया। रूपनगर में भी रात 9:30 से सुबह 5:30 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। संगरूर में ब्लैकआउट का समय 9:10 से 11 बजे तक तय किया गया है।

बठिंडा-लुधियाना में प्रशासन अलर्ट

बठिंडा जिला प्रशासन ने बयान जारी कर कहा, "सीजफायर उल्लंघन से जुड़ी खबरों को लेकर लोगों में कई सवाल हैं, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हम लगातार सभी एजेंसियों के संपर्क में हैं और जरूरत पड़ने पर समय पर जानकारी दी जाएगी।" लुधियाना प्रशासन ने कहा है कि हालात पर निगरानी रखी जा रही है और ज़रूरत पड़ी तो वहां भी ब्लैकआउट लागू किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:जम्मू से जैसलमेर तक सीजफायर उल्लंघन, किया गया ब्लैकआउट; एयर डिफेंस सिस्टम ऐक्टिव
ये भी पढ़ें:राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर में फिर ब्लैकआउट, धमाकों की आवाज के बाद अलर्ट

गौरतलब है कि शनिवार शाम को भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच सीजफायर पर सहमति बनी थी, लेकिन कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान ने ड्रोन से घुसपैठ करने की कोशिश की, जिससे तनाव फिर से गहरा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें