पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ते ही राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर में फिर ब्लैकआउट, धमाकों की आवाज के बाद अलर्ट जारी
Ceasefire Violation: राजस्थान के बाड़मेर में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई है और जिले में तत्काल ब्लैकआउट लागू किया गया है।

Pakistan Breaks Ceasefire: सीजफायर पर समझौता होने के बावजूद पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत की सीमा पर हमले शुरू कर दिए हैं। राजस्थान के बाड़मेर में सीजफायर के उल्लंघन की खबर सामने आई है जिसके बाद ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई है। इसी के साथ जैसरलमेर में भी ब्लैकआउट जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक पोखरण में भी धमाकों की आवाज सुनी गई है।
राजस्थान के अलावा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, श्रीनगर में भी तेज धमाकों की आवाज सुनी गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रहने वाले लोगों को शनिवार शाम को थोड़ी राहत मिली थी और हालात सामान्य होते दिखाई दिए थे लेकिन अब एक बार फिर ब्लैकआउट जारी कर दिया गया है। जगह-जगह धमाकों की आवाज आ रही है लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान के इन हमलों को नाकाम कर रही है।
इससे पहले सीमावर्ती इलाकों में शुक्रवार रात को भी कई जगह पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले किए गए थे, जिन्हें भारतीय रक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अनेक जिलों में शुक्रवार रात पूरी तरह से ‘ब्लैकआउट’ रहा था। शनिवार शाम संघर्ष विराम की घोषणा के बाद इन इलाकों के कस्बों व शहरों में बाजार खुले और जनजीवन सामान्य होता नजर आया।
हालांकि प्रशासन ने कहा था कि जोधपुर और जैसलमेर में ‘ब्लैकआउट’ जारी रहेगा और ड्रोन उड़ाने और आतिशबाजी पर प्रतिबंध जैसी अन्य पाबंदियां जारी रहेंगी। जोधपुर के जिलाधिकारी गौरव गोयल ने बताया कि जिले में रात 12 बजे से सुबह चार बजे तक ‘ब्लैकआउट’ रहेगा। अधिकारी ने बताया कि जोधपुर की सीमा पाकिस्तान से नहीं लगती लेकिन यह रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।
भाषा से इनपुट