जम्मू से जैसलमेर तक सीजफायर का उल्लंघन; तीन राज्यों में ब्लैकआउट; एयर डिफेंस सिस्टम ऐक्टिव
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए ताजा सीजफायर समझौते के कुछ ही घंटों बाद कश्मीर और राजस्थान में माहौल फिर से तनावपूर्ण हो गया है।

भारत-पाक में सीजफायर के कुछ घंटों बाद ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में शनिवार रात हालात अचानक फिर से तनावपूर्ण हो गए। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तोपों से गोलाबारी की है। बारामूला में ड्रोन के जरिए हमला किया गया, जबकि पलनवाला सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया गया। पाकिस्तानी हिमाकत के जवाब में भारतीय सेना को कड़ा और मुंहतोड़ जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन की खबरों के बाद कई शहरों में एहतियातन ब्लैकआउट लागू किया गया है।
श्रीनगर और उधमपुर में दिखे पाकिस्तानी ड्रोन
सरकारी सूत्रों ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान ने अखनूर और आरएसपुरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भी इसकी पुष्टि की है और बताया कि जवाबी कार्रवाई की जा रही है। बीएसएफ और भारतीय सशस्त्र बलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पाकिस्तान की हर कार्रवाई का कड़ा और सटीक जवाब दें। श्रीनगर और उधमपुर के ऊपर पाकिस्तान के ड्रोन देखे गए, जिसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय कर दिए हैं। ये सिस्टम पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में ही निष्क्रिय करने में सक्षम हैं। सीमा से जुड़े सभी सेक्टरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सेना और सुरक्षा एजेंसियों को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि किसी भी तरह की घुसपैठ या हमले का जवाब तुरंत और पूरी ताकत से दिया जाए।
पंजाब के कई जिलों में ब्लैकआउट
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के उल्लंघन के बीच पंजाब के बरनाला और संगरूर जिलों में शनिवार रात 9 बजे से 11 बजे तक फिर से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने जानकारी दी कि यह फैसला वायुसेना के पठानकोट और आदमपुर बेस से मिले इनपुट्स के आधार पर लिया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे रात के दौरान अपने घरों के अंदर रहें और लाइटें बंद रखें। अमृतसर शहर के साथ लगते गांव की भी बिजली पूरी तरह से गुल कर दी गई है। अमृतसर के अलावा चंडीगढ़ में भी ब्लैकआउट कर दिया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पंजाब के फाजिल्का में भी ब्लैकआउट किया गया है।
वहीं बठिंडा जिला प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। जिले के आधिकारिक बयान में कहा गया, "सीजफायर उल्लंघन को लेकर मीडिया में आई खबरों पर जनता सवाल कर रही है, लेकिन अभी किसी तरह की घबराहट की जरूरत नहीं है। हम सभी संबंधित एजेंसियों के संपर्क में हैं और अगर कोई बड़ा खतरा हुआ, तो समय रहते सूचना दी जाएगी। कृपया हमारे डीपीआरओ के आधिकारिक पेज पर अपडेट देखते रहें।"
भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बीच शनिवार को विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि दोनों पक्षों में आज शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी थी।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दोनों पक्षों के बीच सहमति की जानकारी एक्स पर एक पोस्ट में दी थी। उन्होंने कहा था, “भारत और पाकिस्तान के बीच आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गयी। भारत ने सभी प्रकार के आतंकवाद के विरुद्ध अपना अडिग रुख कायम रखा है और आगे भी ऐसा ही करता रहेगा।”
इससे पहले, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने यहां प्रेस वार्ता में बताया कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर भारतीय डीजीएमओ से फोन पर बात की। उन्होंने कहा, “उनके बीच यह सहमति बनी कि दोनों पक्ष शनिवार को शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे।” उन्होंने कहा, “इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं। डीजीएमओ 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से बातचीत करेंगे।”