Punjab Governor unique initiative against drugs, 6 day padyatra in two districts, CM Bhagwant Mann also invited ड्रग्स के खिलाफ पंजाब गवर्नर की अनूठी पहल, दो जिलों में 6 दिनी पदयात्रा, CM भगवंत मान को भी न्योता, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़Punjab Governor unique initiative against drugs, 6 day padyatra in two districts, CM Bhagwant Mann also invited

ड्रग्स के खिलाफ पंजाब गवर्नर की अनूठी पहल, दो जिलों में 6 दिनी पदयात्रा, CM भगवंत मान को भी न्योता

कटारिया ने चंडीगढ़ में संवाददाताओं से कहा कि मादक पदार्थों की समस्या के खिलाफ पदयात्रा तीन से आठ अप्रैल तक निकाली जाएगी और गुरदासपुर एवं अमृतसर जिलों से गुजरेगी।

Pramod Praveen भाषा, चंडीगढ़Mon, 31 March 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
ड्रग्स के खिलाफ पंजाब गवर्नर की अनूठी पहल, दो जिलों में 6 दिनी पदयात्रा, CM भगवंत मान को भी न्योता

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने सोमवार को मादक पदार्थों की समस्या के खिलाफ गुरदासपुर और अमृतसर जिलों में छह दिवसीय पदयात्रा की घोषणा की है। कटारिया ने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ जंग को जन-आंदोलन बनाने की जरूरत है ताकि इस मिशन में सफलता मिल सके। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और सभी राजनीतिक दलों के विधायकों को पदयात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

कटारिया ने चंडीगढ़ में संवाददाताओं से कहा कि मादक पदार्थों की समस्या के खिलाफ पदयात्रा तीन से आठ अप्रैल तक निकाली जाएगी और गुरदासपुर एवं अमृतसर जिलों से गुजरेगी। यह पदयात्रा तीन अप्रैल को गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक स्थित करतारपुर साहिब कॉरिडोर से शुरू होगी और आठ अप्रैल को अमृतसर के जलियांवाला बाग में समाप्त होगी।

ये भी पढ़ें:बीजेपी की भाषा बोल रहे पंजाब सीएम मान, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश का मौन उपवास
ये भी पढ़ें:पराली की समस्या से निपटने लिए पंजाब हरियाणा ‌में
ये भी पढ़ें: पंजाब-हरियाणा बोर्डर से किसानों को जबरन हटाने के विरोध में भड़की भाकियू टिकैत

राज्यपाल ने कहा कि यह पदयात्रा राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। कटारिया ने कहा कि शिक्षाविद, धर्मगुरुओं, विद्वानों और आम जनता समेत समाज के सभी वर्ग इस अभियान में मिलकर प्रयास करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। कटारिया इस पदयात्रा में गांवों और कस्बों के निवासियों से बातचीत करेंगे और उनसे इसमें शामिल होने का आह्वान भी करेंगे।

उन्होंने नशीले द्रव्यों की समस्या को लेकर कहा कि यह पंजाब के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है और राज्य को मादक पदार्थों से मुक्त करने के लिए जनता की सहभागिता जरूरी है। कटारिया ने एक प्रश्न के उत्तर में ड्रोन से मादक पदार्थ भेजने पर पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने यह भी कहा कि छोटे ड्रोन भेजे जा रहे हैं जो दिखाई नहीं देते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।