Hindi Newsपंजाब न्यूज़Most Wanted Gangster behind 14 attacks in Punjab and wanted by NIA Happy Passia detained in USA

पंजाब का मोस्ट वांटेड हैप्पी पासिया US में गिरफ्तार, 14 आतंकी हमलों का है आरोपी; 5 लाख का ईनामी भी

पंजाब में 14 आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले गैंगस्टर हैप्पी पासिया को अमेरिका में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) ने दबोच लिया है। वह भारत में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा भी मोस्ट वांटेड था।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Thu, 17 April 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब का मोस्ट वांटेड हैप्पी पासिया US में गिरफ्तार, 14 आतंकी हमलों का है आरोपी; 5 लाख का ईनामी भी

पंजाब में कई ग्रेनेड हमले करवा चुका खालिस्तानी आतंकी और NIA का मोस्ट वांटेड आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट ने दबोचा है। अमेरिका में हिरासत के बाद भारत अब उसके प्रत्यर्पण की संभावना पर काम कर रहा है। केंद्रीय एजेंसियां इस संबंध में कार्रवाई कर रही हैं। एनआईए ने वांछित हैप्पी पासिया पर 5 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था। पंजाब में पुलिस थानों पर कई महीनों से हो रहे ग्रेनेड हमलों के लिए वही ​जिम्मेदार था और इस मामले में वह मोस्टे वांटेड था। थानों पर हमले के बाद पासिया खुलेआम सोशल मीडिया कर उसकी जिम्मेदारी लेता था।

पंजाब में 14 से ज्यादा आतंकी वारदातों को अंजाम दिया

पंजाब में 14 से अधिक ग्रेनेड हमलों की वारदातों में हैप्पी पासिया का हाथ रहा है। वह पंजाब में युवाओं को पैसे का लालच देकर आतंकी हमलों में इस्तेमाल करता था और उससे हमले करवाता था। हैप्पी पासिया ने ही चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में हुए ग्रेनेड हमले और जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था।

वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी रिन्दा के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। थानों पर हमले के मामले में पासिया के अलावा आतंकी जीवन फौजी की भूमिका भी सामने आई थी, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में है।

ये भी पढ़ें:कश्मीर आतंकी साजिश पर NIA का ऐक्शन, पाकिस्तानी हैंडलर समेत 3 के खिलाफ चार्जशीट
ये भी पढ़ें:उच्च न्यायालय ने कहा कि मामलों में लंबे समय
ये भी पढ़ें:RCB के किले में उतरेंगे पंजाब के शेर, फॉर्म में लौटे चहल से रहना होगा बचकर

मूलरूप से अमृतसर का रहने वाला, डंकी रूट से घुसा अमेरिका

मैट्रिक पास हैप्पी मूलरूप से अमृतसर जिले के रामदास पुलिस स्टेशन के तहत पासिया गांव का रहने वाला है। वह 2021 में यूके में रहने वाले अपने आपराधिक सा​थियों के पास गया, जहां उसने 2020-21 में कुछ महीने बिताए थे। उसके बाद वह मैक्सिको सीमा से अवैध डंकी रूट से अमेरिका चला गया था। वहां वह बब्बर खालसा से जुड़ा और भारत खासकर पंजाब में आतंकी हमले करवाने लगा।

(रिपोर्ट: मोनी देवी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें