Hindi Newsपंजाब न्यूज़Fugitive criminal Amritpal Singh deported from Austria to India detained by Punjab Police

कुख्यात अपराधी को ऑस्ट्रिया से पकड़ लाईं भारतीय एजेंसियां, बहुत दिनों से फरार था अमृतपाल सिंह

  • अपराधी अमृतपाल सिंह बटाला के भोमा गांव का रहने वाला है। पंजाब पुलिस ने नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसे हिरासत में ले लिया।

Amit Kumar भाषाFri, 13 Sep 2024 05:39 PM
share Share

हत्या और मादक पदार्थों के व्यापार सहित कई जघन्य अपराधों में शामिल एक भगोड़े अपराधी को शुक्रवार को ऑस्ट्रिया से भारत भेजा गया। पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपराधी अमृतपाल सिंह बटाला के भोमा गांव का रहने वाला है। पंजाब पुलिस ने नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसे हिरासत में ले लिया।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “पंजाब पुलिस द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय में अथक प्रयासों के बाद, अमृतपाल सिंह को कई गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपों का सामना करने के लिए ऑस्ट्रिया से भारत लाया गया है।”

अमृपाल सिंह एक घोषित अपराधी था और ऑस्ट्रिया में अवैध रूप से रह रहा था। डीजीपी यादव ने कहा कि आरोपी हत्या, हत्या का प्रयास, मादक पदार्थ संबंधी अपराध और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन सहित विभिन्न जघन्य अपराधों में संलिप्त रहा है। बाटला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुहैल कासिम मीर ने कहा कि सिंह को कई मामलों में अपराधी घोषित किया गया था और वह 2022 में दुबई और सर्बिया के रास्ते ऑस्ट्रिया भाग गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें