Hindi NewsफोटोVastu tips: घर से इन वास्तु टिप्स से जाएगी नेगेटिव एनर्जी, धनलाभ से लेकर सुख शांति सब आएगा

Vastu tips: घर से इन वास्तु टिप्स से जाएगी नेगेटिव एनर्जी, धनलाभ से लेकर सुख शांति सब आएगा

  • अगर आपको घर में बीमारी, परेशानी और लड़ाई झगड़ा बना रहता है, तो इसका कारण वास्तु के अनुसार नेगेटिव एनर्जी है। अगर आप भी घर से नेगेटिव एनर्जी हटाना और घर में एनर्जी का लेवल बैलेंस करना चाहते हैं, तो आपको इन वास्तु टिप्स के बारे में जानना होगा। 

Anuradha PandeyWed, 19 Feb 2025 03:39 PM
1/5

नेगेटिव एनर्जी को हटाने के टिप्स

अगर आपको घर में बीमारी, परेशानी और लड़ाई झगड़ा बना रहता है, तो इसका कारण वास्तु के अनुसार नेगेटिव एनर्जी है। अगर आप भी घर से नेगेटिव एनर्जी हटाना और घर में एनर्जी का लेवल बैलेंस करना चाहते हैं, तो आपको इन वास्तु टिप्स के बारे में जानना होगा। आपको बता दें कि अगर घर में नेगेटिन एनर्जी रहेगी, तो आपके घर में सुख-संपत्ति और दन नहीं आएगा। यहां जानें ऐसे ही वास्तु टिप्स के बारे में -

2/5

कहां रखें पीतल का कलश

घर के दक्षिण पश्चिम में एक पीतल का कलश रखना चाहिए। इसके अलावा अपने पूजा घर में एक चांदी या पीतल के लोटे में गंगाजल भरकर रखें। घर में झाड़ीदार पौधे बिल्कुल ना लगाएं और अच्छे से चेक कर लें कि पानी कहीं से वेस्ट ना हो रहा हो। इससे भी घर में सुख शांति का वास होता है और नेगेटिव एनर्जी दूर जाती है।

3/5

चावल का कलश

इसके लिए घर के ईशान कोण में एक चांदी के कलश में चावल भरकर रखना शुभ रहता है। इसके अलावा ब्रह्म स्थान पर एक हंस का चित्र लगाना अच्छा रहता है ऐसा कहा जाता है कि इससे घर में नेगेटिव एनर्जी नहीं आती है।

4/5

टूटा हुआ शीशा

घर के उत्तरी दिशा में अगर गंदगी, कोई बारी चीज रखेंगे, तो घर में नेगेटिव एनर्जी रहेगी। इस दिशा को साफ-सुथरा रखें और इस जगह में कोई भारी चीज ना रखें। इसके अलावा आपको घर में टूटा शीशा भी नहीं रखना चाहिए। इससे भी घर में नेगेटिव एनर्जी आती है।

5/5

लक्ष्मी जी का चित्र

घर के वायव्य कोण में थोड़ी हरी इलाइची एवं लौंग मिलाकर रखना चाहिए। घर के अग्नि कोण में लक्ष्मी जी का ऐसा चित्र लगाना चाहिए, जिसमें वे सोने के सिक्के गिरा रही हों। इससे भी घर में धन आदि की कमी नहीं होती हैं।