ऑडी A8 L की चौथी जेनरेशन 2017 में ग्लोबल मार्केट में आई थी। भारत में इसे 2020 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद 2022 में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लाया गया। इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल रियर सीट्स, मैट्रिक्स लाइट्स और एडॉप्टिव एयर सस्पेंशन जैसे फीचर मिलते हैं। इसमें 3.0-लीटर TFSI V6 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया था। हालांकि, अब इस कार को कंपनी ने बंद कर दिया है।
इस कार को कंपनी ने 2021 में लॉन्च किया था। 1.13 करोड़ रुपए की इस कार में 2.9-लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन मिलता है, जो 444 bhp की पावर और 700 Nm का टॉर्क जनरटे करता था। इसमें क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता था। इसमें स्लोपिंग कूपे रूफलाइन और स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिलती है। ये कार 0-100 Km/k की स्पीड सिर्फ 4 सेकेंड में पकड़ लेती है। अब ये कार बंद हो चुकी है।
टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV नेक्सन EV के मिड-स्पेक 40.5kWh बैटरी वर्जन हमेशा के लिए बंद कर दिया है। सितंबर 2023 में नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के लॉन्च के समय इस ऑल-इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV को 30kWh (MR) और 40.5kWh (LR) बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किया गया था। टाटा ने एक साल बाद इसमें 45kWh बैटरी ऑप्शन जोड़ा है। यानी 40.5kWh बैटरी बैक को 45kWh ने रिप्लेस किया है।
मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर मिड-साइज सेडान सियाज की बिक्री को भारत में बंद करने की तैयारी कर रही है। कई सालों से सियाज की सेल्स लगातार गिर रही है। ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सियाज को अप्रैल 2025 तक बंद कर दिया जाएगा। जबकि इसका प्रोडक्शन मार्च 2025 तक बंद होने की उम्मीद है। कंपनी ने ऑफिशियल इसे लेकर कोई तौर स्टेटमेंट नहीं दिया है।