Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsMunicipal Negligence Causes Problems for Residents and Businesses in Chhatri Dhar Tourist Market

बोले गढ़वाल : पौड़ी के इस बाजार में नालियां चोक, सड़कों पर बह रहा है गंदा पानी

पौड़ी के छतरीधार-टूरिस्ट बाजार क्षेत्र में नगरपालिका की लापरवाही के कारण व्यापारियों और निवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी और चोक नालियों से सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 24 Feb 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
बोले गढ़वाल : पौड़ी के इस बाजार में नालियां चोक, सड़कों पर बह रहा है गंदा पानी

पौड़ी के छतरीधार-टूरिस्ट बाजार क्षेत्र में नगरपालिका की लापरवाही व्यापारियों और स्थानीय निवासियों पर भारी पड़ रही है। हाईवे के किनारे गंदगी और मलबे से चोक नालियां लोगों की परेशानी का कारण बन गई हैं। नालियां चोक होने से गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है। बरसात में तो स्थिति इस कदर बदतर हो जाती है कि आबादी क्षेत्र की सारी गंदगी पौड़ी-कोटद्वार हाईवे पर आ जाती है। बोले गढ़वाल.. अभियान के तहत लोगों ने ‘हिन्दुस्तान से अपनी पीड़ा बयां की... पौड़ी-कोटद्वार नेशनल हाईवे के दोनों छोरों पर बसे व करीब 1 हजार की आबादी वाले छतरीधार-टूरिस्ट बाजार क्षेत्र में नगरपालिका की अव्यवस्थाओं से लोग खासे परेशान हैं। स्थितियों का अंदाजा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे देखने को मिल जाता है जहां या तो नालियां हैं ही नहीं या फिर जहां हैं भी वहां कचरे, गंदगी व मिट्टी मलबे के ढेरों के चलते नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में गंदा पानी हाईवे पर बहकर उसे खराब कर रहा है। इस कारण हाईवे कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त भी हो गया है, जिससे सड़क पर बने गड्ढों में जलभराव होने से आम जनता को आवाजाही के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छतरीधार से लेकर टूरिस्ट तक पूरे बाजार क्षेत्र में 1 भी शौचालय नहीं होने से भी आम जनता को दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। इस क्षेत्र में कोई सार्वजनिक पेयजल सुविधा भी नहीं है। आवासीय क्षेत्रों में भी पेयजल किल्लत होने की वजह से लोगों को कई बार दूर जाकर लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास मौजूद प्राकृतिक पेयजल स्त्रोत से पीने का पानी ढोना पड़ता है। छतरीधार के पास पहाड़ी के एक हिस्से को समतल कर वाहनों की पार्किंग जरूर बनाई गई है, लेकिन इस एक स्थान को यदि छोड़ दें तो बाकि पूरे क्षेत्र में कोई पार्किंग सुविधा ही नहीं है। लोग अपने वाहनों को पार्क कर देते हैं जिससे आये दिन ट्रैफिक जाम लगता रहता है। एमआईसी जाने वाले रास्ते पर पेयजल लाइनों के जाल आवाजाही के दौरान लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन रहे हैं जिनमें कई बार लोग उलझकर चोटिल भी हो जाते हैं। लावारिस पशुओं की समस्या से भी इस क्षेत्र के लोग खासे परेशान हैं। हाईवे किनारे हों या फिर सम्पर्कमार्ग हो लावारिस पशु हर जगह दिखाई दे जाते हैं, जिनसे हमले का खतरा भी हमेशा लोगों को बना रहता है।

पार्किंग सुविधा नहीं होने से लोग हो रहे परेशान

छतरीधार-टूरिस्ट बाजार क्षेत्र में पार्किंग सुविधा नहीं होने से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि छतरीधार के पास हाईवे किनारे पहाड़ी को काटकर पार्किंग तो बनाई गई है, लेकिन इस स्थान को यदि छोड़ दें तो बाकि इससे आगे पीछे के पूरे क्षेत्र में पार्किंग सुविधा नहीं होने के कारण हाईवे के दोनों किनारों पर वाहनों की कतारों में की गई पार्किंग से हाईवे संकरा हो गया है। यही वजह है कि यहां रोज बड़े वाहनों के आमने-सामने आने पर पास नहीं हो पाने की वजह से ट्रैफिक जाम हो जाता है जिस वजह से जाम में फंसकर आम जनता को परेशानियां उठानी पड़ती हैं। कई बार तो लोग जाम जल्दी नहीं खुलता देख कमर्शियल वाहनों से उतरकर पैदल ही निकल जाते हैं जिससे स्थिति की गंभीरता को समझा जा सकता है। लंबे लोग समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

मलबे से पटी हैं सड़क किनारे बनी नालियां

शहर में ड्रेनेज सिस्टम को चाक चौबंद बनाने की जिम्मेदारी वैसे तो नगरपालिका के ऊपर है लेकिन वो कितनी अपनी जिम्मेदारी को निभा रही है इसका पता पौड़ी-कोटद्वार हाईवे पर चलता है। हाईवे के किनारे मौजूद नालियां या तो मिट्टी के मलबों से पूरी तरह गायब हो चुकी हैं या फिर जहां हैं भी वो गदंगी और कचरे से इस कदर पटी हैं कि उनका लेवल सड़क पर आने से वो हाईवे का ही हिस्सा लगता है जिससे दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी हुई हैं।

शौचालय नहीं होने से होती है परेशानी

छतरीधार-टूरिस्ट बाजार क्षेत्र में एक भी शौचालय नहीं होने से भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगरपालिका को इस क्षेत्र में जगह होने के बावजूद शौचालय बनाने का ख्याल तक नहीं आया है जिस कारण उसकी लापरवाही आम जनता के लिए मुसीबत का कारण बन रही है। इतना ही नहीं कूड़ादान नहीं होने की वजह से भी कचरा इधर उधर बिखरा रहता है जिस कारण क्षेत्र में मौजूद लावारिस पशु इस कचरे में खाने की तलाश में उसे इधर उधर बिखेर देते हैं जो सामान्य आवाजाही में परेशानियों का कारण बनता है।

पेयजल लाइनों के जाल से हो रही दिक्कत

एमआईसी जाने वाले या मोहल्ले के अंदर भी रास्तों पर पेयजल लाइनों के जाल भी लोगों की आवाजाही में समस्या बन रहे हैं। दोपहिया वाहनों के साथ पैदल आवाजाही के दौरान भी कई बार इनके कारण दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिस कारण लोग चोटिल भी हो चुके हैं लेकिन बावजूद इसके आजतक जलसंस्थान इन्हें व्यवस्थित करने के प्रति लापरवाह बना है। क्षेत्र में लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है।

बोले जिम्मेदार

छतरीधार टूरिस्ट बाजार के आसपास की बंद नालियों की पालिका सफाई करवाएगी। जहां ढलान हैं वहां नालियों का ड्रेनेज सिस्टम भी ठीक किया जाएगा। हाईवे के किनारे की नालियों को ठीक करने के लिए एनएच को भी पत्र लिखा जा रहा है। नगर पालिका क्षेत्र की समस्याओं के हर संभव समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जो भी समस्याएं हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा।

-एसपी जोशी , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी।

बोले लोग

छतरीधार से लेकर टूरिस्ट बाजार तक शौचालय की कोई सुविधा नहीं है जिससे लोगों को दिक्कतें होती है। इसका समाधान होना चाहिए। -मनमोहन सिंह, स्थानीय निवासी।

लावारिस पशु भी एक समस्या हैं। आए दिन उनके हमलों में लोग चोटिल हो रहे हैं। बुजुर्ग और बच्चों को इनसे ज्यादा खतरा बना रहता है। -धर्मपाल सिंह, स्थानीय निवासी।

नालियां चोक होने से पानी सड़क व रास्तों में बहता रहता है जिससे दिक्कतें होती हैं। नालियों की सफाई होनी जरूरी है। इससे लोगों को राहत मिलेगी। -एसपी बहुगुणा, स्थानीय निवासी।

बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। कटखने बंदर कई बार घरों में घुस जाते हैं और भगाने पर हमलावर हो जाते हैं। नगरपालिका को इस ओर ध्यान देना चाहिए। -सुभाष बंसल, व्यापारी।

टूरिस्ट बाजार के पास बाजार में एकमात्र सार्वजनिक पेशाबघर है, इसकी भी हालत बेहद खराब है जिससे हर किसी को परेशानी उठानी पड़ती है। -सुरेश नेगी, स्थानीय निवासी।

बाजार में कूड़ादान नहीं होने से लोग इधर-उधर कूड़ा डाल देते है। लावारिस जानवर कूड़े को सड़क पर ही बिखेर देते हैं जिससे आवाजाही में दिक्कतें होती हैं। -मुकेश कुमार, व्यापारी।

मोहल्ले में पेयजल की किल्लत बनी रहती है। गर्मियों में लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। इस ओर अभी से आवश्यक कदम उठाये जाने की जरूरत है। - ठाकुर सिंह, स्थानीय निवासी।

शहर में सीवरेज की व्यवस्था नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सीवरेज की व्यवस्था को लेकर काम होना चाहिए। -त्रिलोक सिंह, स्थानीय निवासी।

रास्तों के काफी संकरा और तंग होने की वजह से घरों तक बड़ा सामान ले जाने में काफी परेशानी होती है। समस्या का समाधान किया जाना चाहिए। -टीएस रावत, स्थानीय निवासी।

यहां कई स्थानों में नालियां ही नही हैं जिससे बरसाती पानी व पेयजल लाइन के लीकेज का पानी भी दुकानों में घुसता रहता है। -सतीश खंकरियाल, व्यापारी।

मोहल्ले के रास्तों में पेयजल पाइपलाइनों का जाल मुसीबत का कारण बना है, जिससे कई बार छोटे बच्चे चोटिल हो जाते हैं। इन्हें व्यवस्थित किये जाने की जरूरत है। -बीना रावत, स्थानीय निवासी।

बाजार से एमआईसी को जाने वाला लिंक मार्ग काफी संकरा है, इस वजह से स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को आवाजाही में दिक्कतें होती हैं। -चंद्रा रावत, स्थानीय निवासी।

सुझाव

1. नेशनल हाईवे के किनारे चोक नालियों को खोलकर उनसे गंदे पानी की निकासी की जाए।

2. क्षतिग्रस्त हाईवे को ठीक किया जाए, जिससे उसमें जलभराव न हो।

3. पूरे क्षेत्र में पार्किंग सुविधाओं का विकास हो जिससे हाईवे किनारे वाहन पार्क न हों।

4. कूड़ेदान के साथ शौचालय की भी व्यवस्था की जाए, नियमित सफाईकर्मी की व्यवस्था हो।

5. रास्तों पर व नालियों से गुजरती पेयजल नालियों के जाल को हटाया जाए।

शिकायतें

1. पौड़ी-कोटद्वार नेशनल हाईवे के किनारे कचरे व मिट्टी के मलबे से नालियां पटी पड़ी हैं।

2. चोक नालियों की वजह से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। सीवरलाइन नहीं होने से दिक्कत।

3. छतरीधार के अलावा कहीं भी पार्किंग नहीं होने से ट्रैफिक जाम की समस्या।

4. न तो शौचालय है और न कूड़ेदान हैं, जिस कारण आम जनता परेशान है।

5. रास्तों में पेयजल लाइनों के जाल से दुर्घटनाओं की आशंका। लावारिस पशुओं से दिक्कतें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें