पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। उन्होंने अपने करियर में भारतीय टीम के सामने कुल 75 छक्के ठोके। उन्होंने 67 वनडे में 51, आठ टेस्ट में 23 और आठ टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक सिक्स उड़ाया।
फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक हैं। उन्होंने भारत के विरुद्ध 37 छक्के उड़ाए। इंजमाम ने 67 वनडे में 35 जबकि 10 टेस्ट में दो सिक्स जमाए।
पाकिस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान ने भारत के सामने 35 सिक्स ठोके। पूर्व ऑलराउंडर ने 23 टेस्ट मैचों में 28 और 29 वनडे में 7 छक्के लगाए।
पूर्व पाकिस्तनी बल्लेबाज सईद अनवर ने भी टीम इंडिया के विरुद्ध अपने करियर में 35 छक्के मारे। उन्होंने 50 वनडे में 34 और तीन टेस्ट मैचों में एक सिक्स जमाया।
पांचवें नंबर पर वसीम अकरम हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज का नाम चौंकाने वाला है। अकरम ने भारत के खिलाफ 28 छक्के जड़े। उन्होंने 48 वनडे में 29 जबकि 12 टेस्ट में 8 सिक्स उड़ाए।