अपनी मांग पूरी नहीं होने पर गृह रक्षक करेंगे चरणबद्ध धरना-प्रदर्शन
बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन 27 से 29 जनवरी तक करेगा। यह धरना होमगार्ड कार्यालय से जेपी चौक होते हुए जिला मुख्यालय के दक्षिणी गेट पर आयोजित किया जाएगा। संघ प्रतिनिधि 30...
सीवान। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की जिला ईकाई 21 सूत्री मांगों को पूरा नहीं किए जाने पर तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगी। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गयी है। बताया गया है कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ, बिहार पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में 27, 28 व 29 जनवरी को होमगार्ड कार्यालय से चलकर जेपी चौक होते हुए जिला मुख्यालय के दक्षिणी गेट पर तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। आगामी तीस जनवरी को सभी संघ प्रतिनिधि अपने जिला के सांसद व विधायक को ज्ञापन सौंपेगें। अगर इससे भी सरकार राज्य के गृहरक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं करती है तो 31 जनवरी को केंद्रीय समिति की बैठक में अगले चरण के आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।