कपिल देव ने भारत बनाम पाकिस्तान मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा अंजाम दिया है। भारत के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कपिल ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 141 विकेट चटकाए। उन्होंने 29 टेस्ट में 99 और 32 वनडे मैचों में 42 शिकार किए।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व धाकड़ स्पिनर अनिल कुंबले हैं। उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध 135 विकेट झटके। कुंबले ने 15 टेस्ट में 81 जबकि 34 वनडे में 54 विकेट लिए।
सूची में तीसरे पायदान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर इमरान खान हैं। उन्होंने अपने करियर में भारत के खिलाफ 129 विकेट लिए। उन्होंने 23 टेस्ट में 94 और 29 वनडे में 35 विकेट अपने नाम किए।
पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज वसीम अकरम फेहरिस्त में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैचों में 105 विकेट हासिल किए। वसीम ने भारत के सामने 48 वनडे में 60 और 12 टेस्ट में 45 विकेट चटकाए।
पूर्व पाकिस्तान स्पिनर सकलैन मुश्ताक पांचवें नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने भारत के विरुद्ध कुल 82 विकेट लिए। उन्होंने 36 वनडे में 57 जबकि चार टेस्ट मैचों 25 विकेट अपने नाम किए।