Hindi NewsफोटोखेलLSG की नैया के खेवनहार बने हुए हैं आयुष बडोनी, तोड़ा निकोलस पूरन का रिकॉर्ड; ये भी हैं लिस्ट में

LSG की नैया के खेवनहार बने हुए हैं आयुष बडोनी, तोड़ा निकोलस पूरन का रिकॉर्ड; ये भी हैं लिस्ट में

लखनऊ सुपर जायंट्स की नैया के खेवनहार इस समय आयुष बडोनी हैं। वे नंबर पांच या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। लिस्ट में निकोलस पूरन जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है।

Vikash GaurMon, 5 May 2025 12:33 PM
1/6

LSG की नैया के खेवनहार हैं बडोनी

आयुष बडोनी लखनऊ सुपर जायंट्स की नैया के खेवनहार बने हुए हैं। लोअर मिडिल ऑर्डर में वे लगातार अपनी टीम को मुश्किलों से उबारने का काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। आयुष बदोनी नंबर पांच या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज भी शामिल हैं।

2/6

बडोनी बने LSG के नंबर वन फिनिशर

दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नंबर 5 या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए अब तक 6 बार 50 प्लस रन की पारी खेली है। एलएसजी के लिए 5 बार से ज्यादा कोई बल्लेबाज ये काम नहीं कर पाया है। वे एक तरह से फिनिशर का काम कर रहे हैं।

3/6

निकोलस पूरन दूसरे नंबर पर

निकोलस पूरन का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने एलएसजी के लिए नंबर पांच या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़े हैं। पूरन ने अब तक 5 बार ये कमाल किया है। हालांकि, इस सीजन वे टॉप ऑर्डर में बैटिंग कर रहे हैं।

4/6

दीपक हुड्डा ने दो बार किया कमाल

इस बार चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने दीपक हुड्डा ने पिछले तीन सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बल्लेबाजी की। दो बार उन्होंने एलएसजी के लिए लोअर मिडिल ऑर्डर में 50 प्लस रन की पारी खेली।

5/6

स्टोइनिस ने दो बार जड़ा अर्धशतक

मार्कस स्टोइनिस ने भी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नंबर 5 या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दो बार पचास से ज्यादा रन बनाए हैं। वे इस लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर विराजमान हैं। इस बार वे पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं।

6/6

गेंदबाज बना बल्लेबाज

गेंदबाजी के लिए फेमस अरशद खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बार अर्धशतक जड़ा है। उस समय वह निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे थे। अब वे गुजरात टाइटन्स का हिस्सा हैं।