पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम 2953 रनों के साथ इस लिस्ट में 6ठे पायदान पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने इस लिस्ट में उस्मान ख्वाजा (2870) और केन विलियमसन (2822) को पछाड़ा है।
भारत के खिलाफ BGT 2024 में 448 रन बनाकर ट्रैविस हेड ने भी टॉप-5 बल्लेबाजों में अपनी जगह बना ली है। वह 2958 रनों के साथ 5वें पायदान पर हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में एकमात्र भारतीय रोहित शर्मा हैं। वह 2716 रनों के साथ 10वें पायदान पर हैं।
भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में तो मार्नस लाबुशेन अपनी छाप नहीं छोड़ पाए, मगर WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में वह 4136 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फॉर्म हासिल की। WTC में 3800 रनों के साथ वह तीसरे पायदान पर हैं। उनके करियर में कुल 9999 रन हैं, वह एक रन से 10 हजारी बनने से चूक गए।
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट का WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कोई सानी नहीं है। 5543 रनों के साथ वह पहले पायदान पर हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद लाबुशेन और उनमें 1407 रनों का अंतर है।
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स 3312 रनों के साथ चौथे पायदान पर हैं।