आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 23 बार ये कारनामा किया है।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में 50 प्लस स्कोर बनाया है, उन्होंने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 23वीं बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है। उन्होंने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 18 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है।
श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। कुमार संगकारा ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 17 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने आईसीसी टूर्नामेंट में 16 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है।