Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Government will support UP youth at every level in startup, CM Yogi announces

यूपी के युवाओं को इस काम में हर स्तर पर सहयोग करेगी सरकार, सीएम योगी का ऐलान

  • यूपी में युवाओं को स्टार्टअप के लिए योगी सरकार हर स्तर पर सहयोग करेगी। सीएम योगी ने मदद का ऐलान करते हुए सीएम ने युवाओं से आह्वान किया कि स्टार्टअप शुरू करें।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 08:32 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के युवाओं को इस काम में हर स्तर पर सहयोग करेगी सरकार, सीएम योगी का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवा रोजगार पैदा करने पर फोकस करें। पहले अवसर नहीं थे। सरकार ने ऐसा माहौल बनाया है जिससे यूपी बड़ा मार्केट बन गया है। यहां बेहिसाब मांग है। कारोबार की संभावनाएं हैं। सीएम ने युवाओं से आह्वान किया कि स्टार्टअप शुरू करें। योगी ऐलान किया कि सरकार हर स्तर पर सहयोग करेगी। सभी के सहयोग से प्रदेश को 2029 तक वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाएंगे।

सीएम योगी रविवार को नवाचार से डिजिटल अर्थव्यवस्था में लोहा मनवा चुके 100 यूनिकॉर्न कंपनीज के कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं ने ग्रोथ इंजन को अच्छी तरह एक्टिव किया है। वे समाज के लिए प्रेरणा बने हैं। छात्र भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने इनोवेशन पर काम किया। टेक्नोलॉजी में आगे थे, अब वे स्टार्टअप में आगे निकल रहे हैं। वर्ष 2019 के बुंदेलखंड प्रवास का जिक्र कर कहा कि वहां पांच महिलाएं आईं। नौकरी की मांग करते हुए बताया कि वे पांचवीं पास हैं। इस पर राज्य सरकार ने पहल की। मिल्क प्रोड्यूसर ग्रुप का गठन किया गया, उनकी ट्रेनिंग कराई, फिर काम शुरू कराया। छह साल भी पूरे नहीं हुए, उनका टर्नओवर 1500 करोड़ हो गया है। 42 हजार महिलाएं जुड़ चुकी हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्टार्टअप फील्ड में जो प्रभावी कदम उठाए उनका प्रतिफल है कि अकेले यूपी में 14 हजार से अधिक स्टार्टअप हैं। इनमें सात हजार महिलाएं लीडर हैं। कोई सोच नहीं सकता था कि यूपी में फिजिक्स वाला भी यूनिकॉर्न बन सकता है।

ये भी पढ़ें:कम भूमि पर बन सकेंगे अधिक फ्लैट, स्टांप शुल्क में छूट देगी योगी सरकार

हर गांव टेक्नो बस से जुड़ेगा : मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में टेक्नो बस सेवा गोरखपुर, अयोध्या में लांच की गई थी। अब हर गांव को टेक्नो बस से जोड़ा जा रहा है। 300 किमी परिधि में बस यात्रियों को पहुंचा रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें