बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के क्यूट मेट गाला लुक ने हर किसी को दीवाना बना दिया है। एक्ट्रेस फिलहाल प्रेगनेंट हैं और मेट गाला 2025 में उन्होंने पहली बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है। इस डेब्यू लुक के लिए उन्होंने ब्लैक-व्हाइट और गोल्डन रंग की वेस्टर्न आउटफिट को कैरी किया है। देखिए, बेबी बंप के साथ एक्ट्रेस ने कैसे कैरी की वेस्टर्न आउटफिट।
फैशन जगत के सबसे बड़े इवेंट मेट गाला में कई सेलेब्स शिरकत करते हैं। मॉम टू बी किआरा आडवाणी भी इस इवेंट में अपने क्यूट लुक से सभी को दीवाना बना चुकी हैं। ये मेट गाला में उनका डेब्यू है और उनका पहला लुक ही जमकर तारीफ बटौर रहा है।
कियारा आडवाणी ने फेमस इंडियन डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन की आउटफिट को पहना था। फेमस फैशन इवेंट मेट गाला में इस सुंदर लुक में बेबी बंप के साथ वॉक करने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस बन गईं हैं।
इस इवेंट के लिए कियारा ने काले रंग के गाउन को कैरी किया है। जिसमें क्रिस्टल से सजी एक एंटीक गोल्ड ब्रेस्टप्लेट थी। इसके अलावा इस आउटफिट के फ्रंट को मदर हार्ट और बेबी हार्ट को एक चेन से जोड़ा गया था, जो मदरहुड रिलेशन को बयां करती है।
कियारा ने एक बॉडी फिटेड काले रंग के गाउन को कैरी किया था, जिसके साथ सफेद और काले बॉर्डर वाले ट्रेल को जोड़ा गया है। जिसकी वजह से कियारा को बार्बी लुक मिला।
मेकअप और हेयर स्टाइल ने एक्ट्रेस के लुक को खास बनाने का काम किया। उन्होंने आउटफिट के साथ फ्लॉलेस मेकअप किया था। जिसमें आंखों और आईब्रो पर ज्यादा फोकस किया गया था। इसी के साथ एक न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाई हुई थी। वहीं हेयर स्टाइल में ओपन कर्ल थे और सेंटर पार्टिशन के साथ दोनों तरफ फ्रंट से पिन करके ओपन रखा था।
किसी भी लुक को खास बनाने के लिए जूलरी जरूरी है। कियारा ने इस सुंदर आउटफिट के साथ गोल्डन जूलरी को कैरी किया। जिसमें उन्होंने खूब सारी रिंग्स और इयरकफ्स को पहना था।
कियारा के लुक की फोटोज आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं और लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। Photos Credit: gauravguptaofficial and kiaraaliaadvani