Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsTraffic Jam Claims Life of Injured Youth on Kanpur-Sagar Highway

हमीरपुर में हादसे में घायल युवक कानपुर-सागर हाईवे के जाम में फंसा, मौत

Hamirpur News - हमीरपुर, संवाददाता। कानपुर-सागर हाईवे पर सोमवार की शाम से लगे भीषण जाम ने दुर्घटना

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरTue, 6 May 2025 09:45 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में हादसे में घायल युवक कानपुर-सागर हाईवे के जाम में फंसा, मौत

हमीरपुर, संवाददाता। कानपुर-सागर हाईवे पर सोमवार की शाम से लगे भीषण जाम ने दुर्घटना में घायल युवक की जान ले ली। मंगलवार की सुबह सुमेरपुर कस्बे में डंपर की टक्कर लगने से घायल युवक को गंभीर हालत में सुमेरपुर पीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन हाईवे में लगे जाम में घायल युवक की कार फंस गई। तीन घंटे तक युवक कार में तड़पता रहा। जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचे युवक को डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। सुमेरपुर कस्बा के वार्ड नंबर 10 निवासी 26 वर्षीय पीयूष शिवहरे की पुराना इलाहाबाद बैंक के सामने गैस-चूल्हा की दुकान है।

मंगलवार की सुबह छह बजे के आसपास पीयूष बाइक से किसी काम से देवगांव मार्ग की ओर जा रहा था। तभी पावर हाउस के पास उसे डंपर ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल पीयूष को उठाकर पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया था। परिजन उसे निजी साधन से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे। लेकिन जैसे ही सुमेरपुर से कुछ दूर चले हैं कुंडौरा गांव के पास हाईवे में लगे भीषण जाम में फंस गए। करीब तीन घंटे तक परिजन जाम में घायल पीयूष को लेकर फंसे रहे और पीयूष कराहता रहा। जैसे-तैसे घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें