साड़ी पहनते वक्त असर महिलाओं को समझ नहीं आता कि कौन सी हेयरस्टाइल बनाएं। जिससे कि ना केवल रोजमर्रा से हटके लुक दिखे बल्कि अट्रैक्टिव भी नजर आए। अच्छे लुक के चक्कर में महिलाएं पार्लर के चक्कर लगाती हैं लेकिन आप चाहें तो बिना ज्यादा समय गंवाएं घर में ही ऐसी हेयरस्टाइल बना सकती हैं। जो ना केवल खूबसूरत दिखेगी बल्कि आपके रोज वाले लुक को भी चेंज कर देगी।
सेंटर पार्टीशन बालों में थोड़े बालों के साथ बनी चोटी बैक पर सेट कर लें। ये लुक काफी ट्रेंडी और अट्रैक्टिव दिखता है। सबसे खास बात कि यंग एज की वुमन के लिए साड़ी के साथ ये हेयरस्टाइल सुंदर दिखेगा।
शार्ट हेयर हैं और आप कुछ सोबर सा लुक चाहती हैं तो अपने बालों को बिल्कुल स्ट्रेट कर साइड पार्टीशन करें। साथ में लाइटवेट या फिर हैवी दोनों तरह की साड़ी आपके लुक को इनहैंस करेगी।
आलिया भट्ट का ये लुक सबसे ज्यादा वायरल हुआ है। ये हेयरस्टाइल ट्रेंड में हैं और बनाने में ईजी भी है। बालों को सॉफ्ट वेवी कर्ल करें और फ्रंट या साइड पार्टीशन दें। सबसे खास बात कि इस तरह के कर्ल को घर में आसानी से ओवरनाइट किया जा सकता है।
अगर आप साड़ी के साथ सेक्सी और गॉर्जियस लुक चाहती हैं तो इस तरह की हाई स्लीक पोनीटेल बनाएं।
सेंटर पार्टीशन में लो बन और साथ में गजरा साड़ी के साथ सबसे ट्रेंडी और मॉडर्न दोनों लुक है। इसे हर एज ग्रुप पर महिलाएं पसंद करती हैं।
सिंपल स्लीक लो बन वाला हेयरस्टाइल ऑल टाइम फेवरेट है। इसे किसी भी एज पर ट्राई किया जा सकता है। ये सोबर लुक भी देता है और फैशनेबल भी। दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी हर एक्ट्रेस इस लुक को पसंद करती हैं। आप चाहें तो मार्केट से रेडीमेड बन वाले बैंड खरीदकर इस तरह की हेयरस्टाइल बना सकती हैं।
फ्रंट से बालों को रोल अप कर पिन से फिक्स करें। ये लुक सादगीभरा है और आपको ट्रेडिशनल टच देगा।