Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलशादी से पहले ही डिसाइड कर लें अपना हेयरस्टाइल, ब्राइडल लुक में चार चांद लगाने के लिए करें ट्राई

शादी से पहले ही डिसाइड कर लें अपना हेयरस्टाइल, ब्राइडल लुक में चार चांद लगाने के लिए करें ट्राई

  • शादी में महिलाएं सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं। ऐसे में इस खास मौके पर सबसे अच्छे लुक के लिए आप शादी से पहले ही अपने हेयरस्टाइल को डिसाइड कर लें।

Avantika JainWed, 6 Nov 2024 10:36 PM
1/7

ब्राइडल हेयर स्टाइल

अपनी शादी को लेकर लड़कियां बहुत सपने देखती हैं। इस खास मौके पर वह सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ यूनिक और ट्रेंडी हेयर स्टाइल जिन्हें आप अपनी शादी में आसानी से बनवा सकती हैं।

2/7

ट्रेंड में है रफ फ्रेंच चोटी

इस तरह की चोटी इन दिनों काफी ट्रेंड में है जो ब्राइड्स को खास पसंद आती है। लहंगे के साथ इस तरह का हेयस्टाइल काफी अच्छा लगता है। इस तरह के हेयरस्टाइल को आप हेयर एक्सेसरीज से सजा सकते हैं। Photo Credit: hairbykhushimehta

3/7

ट्रेंड में है गोटा पत्ती बन

अगर आप ट्रेंडी हेयस्टाइल की तलाश कर रही हैं तो इस तरह का बन बनवा सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा सकता है। Photo Credit; hairdo_by_muskan

4/7

ओपन कर्ल हेयर स्टाइल 

ओपन कर्ल हेयरस्टाइल भी काफी अच्छा लगता है। फ्रंट से ट्विस्ट हेयरस्टाइल और बालों में लगे पर्ल काफी अच्छे लगते हैं। Photos Credit: makeupnhairbyashi

5/7

कभी पुराना नहीं होता बन हेयरस्टाइल

बन हेयरस्टाइल काफी कभी पुराना नहीं होता। ब्राइडल लुक के लिए एक खूबसूरत बन बनवाएं और फिर इसे आउटफिट से मैच करते फूलों से सजाएं। Photo Credit: aarti_hairstylist

6/7

गोटा लेस वाली हेयरस्टाइल

ब्राइडल लुक में इस तरह का हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में है। जिसमें ब्रेड्स को गोटा लेस के साथ सजाया जाता है। इस तरह का हेयर स्टाइल आप मेहंदी-हल्दी फंक्शन के लिए भी बनवा सकती हैं। Photo Credit: onelightartistry

7/7

सुंदर लगता है मैसी गजरा बन

ब्राइडल हेयरस्टाइल में गजरा बन सबसे अच्छा है। लहंगे के साथ आप मैसी बन बनवाएं और फिर इसे फ्रेश गजरों से सजा लें। Photo Credit: jayakashyaphairartist