Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Provisional Appointment Letters for Teachers from May 15

री काउंसिलिंग वाले अभ्यर्थियों को आज से मिलेगा औपबंधिक नियुक्ति पत्र

मुजफ्फरपुर में, री काउंसिलिंग वाले अभ्यर्थियों को शनिवार से औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलेगा। 15 मई से उन्हें आवंटित स्कूलों में योगदान करना होगा। कुल 2414 शिक्षकों को योगदान देना है, जिसमें 58,879...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 10 May 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
री काउंसिलिंग वाले अभ्यर्थियों को आज से मिलेगा औपबंधिक नियुक्ति पत्र

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। री काउंसिलिंग वाले अभ्यर्थियों को शनिवार से औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलेगा। 15 मई से आवंटित स्कूलों में योगदान कराने को लेकर नियुक्ति पत्र के साथ इन अभ्यर्थियों को पदस्थापन पत्र भी दिया जाएगा। बीपीएससी टीआरई-3 के अभ्यर्थियों के लिए यह निर्देश दिया गया है। जिले में 2414 शिक्षकों को स्कूलों में योगदान करना है। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा तृतीय चरण के तहत विद्यालय अध्यापक के लिए सूबे में अनुशंसित अभ्यर्थियों में से 58,879 के सभी कागजात तीन चरण में संपन्न काउंसिलिंग में सही पाए गए हैं। इन्हें विद्यालय आवंटित कर दिया गया है। इन विद्यालय अध्यापकों के नियुक्ति एवं पदस्थापन को लेकर निर्देश जारी किया गया है।

जिन विद्यालय अध्यापकों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है, उन्हें आवंटित विद्यालय में 15 से 31 मई तक योगदान को लेकर समय दिया जाएगा। ऐसे विद्यालय अध्यापक, जिन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा दिया गया है, उनका विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र सॉफ्टवेयर के माध्यम से 10 मई से प्रिंट किया जा सकता है। ऐसे विद्यालय अध्यापक, जिन्हें पूर्व में औपबंधिक नियुक्ति पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है, उनका औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र सॉफ्टवेयर के माध्यम से 10 मई से प्रिंट किया जाएगा। कहा गया है कि विद्यालय अध्यापकों को आवंटित विद्यालय में योगदान की तिथि से वेतन देय होगा। योगदान के बाद विद्यालय अध्यापकों का विभागीय काउंसिलिंग पोर्टल पर तकनीकि योगदान अनिवार्य है। इसमें योगदान की तिथि एवं समय स्पष्ट अंकित होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें