Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsBike Thieves Dupe Father-Son Duo in Mobile Scam at Janasath Tirahe

बाप-बेटे से मोबाइल ठग कर ले गये दो युवक

Muzaffar-nagar News - बाप-बेटे से मोबाइल ठग कर ले गये दो युवक बाप-बेटे से मोबाइल ठग कर ले गये दो युवकबाप-बेटे से मोबाइल ठग कर ले गये दो युवकबाप-बेटे से मोबाइल ठग कर ले गये

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 10 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
बाप-बेटे से मोबाइल ठग कर ले गये दो युवक

शुक्रवार को जानसठ तिराहे पर बाइक सवार दो ठग बाप बेटे से मोबाइल ठग कर फरार हो गएं। काफी तलाश के बाद ठगों का पता नहीं चल पाया तो दोनों ने कोतवाली पहुंच कर घटना की जानकारी दी। दी गई तहरीर पर पुलिस ने आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों का खंगालना शुरू कर दिया है। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नावला गांव निवासी शादाब ने अपना नया मोबाइल कुछ दिन पूर्व ओएलएक्स पर बेचना निकाल दिया। शादाब ने मोबाइल की 18 हजार की कीमत लगाई। शुक्रवार को बाइक सवार दो युवकों ने शादाब को फोन कर मोबाइल खरीदे जाने की बात कही।

दोनों ने शादाब को जानसठ तिराहे पर बुला लिया। शादाब अपने पिता मारूफ को लेकर तिराहे पर पहुंचा। बाइक सवार दोनों युवकों ने शादाब का मोबाइल हाथ में लेने के बाद कहा कि हमने तुम्हारे नम्बर पर 18 हजार रूपये भेज दिया है। युवकों ने मोबाइल पर मैसेज भी दिया दिया। मैसेज देखकर शादाब ने मोबाइल उनको दे दिया। कुछ देर बाद शादाब बैंक में रूपये निकालने पहुंचा तो खाते में कोई रकम न आने की जानकारी मिली। खाते में नगदी न देख शादाब के होश उड गएं। शनिवार को पीडित अपने पिता के साथ कोतवाली पहुंचा।पीडित ने घटना की तहरीर पुलिस में देकर मोबाइल बरादमगी की मांग की है। तहरीर के बाद पुलिस ने आसपास लगे सी सी टीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें