These pictures depicting the pain of earthquake in Japan will make you cry PHOTOS: जापान में आए भूकंप का दर्द बयां करती ये तस्वीरें आपको रुला देंगीं
Hindi NewsफोटोविदेशPHOTOS: जापान में आए भूकंप का दर्द बयां करती ये तस्वीरें आपको रुला देंगीं

PHOTOS: जापान में आए भूकंप का दर्द बयां करती ये तस्वीरें आपको रुला देंगीं

जापान में आए 7.6 तीव्रता वाले भूकंप के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी, तस्वीरों में देखें दर्द...

VikasWed, 3 Jan 2024 03:32 PM
1/7

जापान भूकंप

साल 2024 के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी को जापान में आए 7.6 तीव्रता वाले भूकंप के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। 7.6 तीव्रता वाले इस शक्तिशाली भूकंप के कारण जान और माल का काफी नुकसान हुआ है। (AP)

2/7

जापान भूकंप की तस्वीरें

जापान में आए इस भूकंप ने पूरी दुनिया को डरा कर रख दिया है और ये भी बताया है कि कुदरत के आगे किसी की नहीं चलती। (AP)

3/7

भूकंप का दर्द बयां करती तस्वीरें

इस भूकंप में घायल हुए लोगों को उपचार भी अस्पतालों में जारी है। (AP)

4/7

सड़कों पर पड़ी दरारें

इस भूकंप से हजारों घर और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं और सड़कों पर भी बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। (AP)

5/7

जापान भूकंप में काफी नुकसान हुआ है

भूकंप के कारण सड़कों पर आई दरारें इतनी बड़ी हैं की कई गाड़ियां इनमें पूरी तरह से फंस गई हैं। (REUTERS)

6/7

राहत और बचाव कार्य जारी है

बचाव और सुरक्षा कार्य पूरे जोर-शोर से जारी है, जिसमें कई इमारतों में फंसे लोगों को निकालने और उचित उपचार दिलाने कार्य किया जा रहा है। (REUTERS)

7/7

जापान भूकंप में कई लोगों की मौत हो गई है

जापान में आए इस भूकंप के चलते लोग अभी भी सहमे हुए हैं और इस दर्द को याद कर रोते नजर आ रहे हैं। (AP)