सोमवार तड़के तुर्की और सीरिया (Turkey Earthquake) में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। इस भयावह प्राकृतिक आपदा में सैंकड़ों इमारतें जमींदोज हो गई। ताजा आंकड़े हैं कि है तुर्की और सीरिया में भूकंप से कम से कम 360 लोगों की मौत गई है। यह आंकड़ा आगे भी बढ़ सकता है। उधर, राहत और बचाव कार्य जारी है और धराशाई इमारतों में जिंदगी की तलाश की जा रही है।
बचावकर्मी और स्थानीय निवासी सीमा के दोनों किनारों पर कई शहरों में जमींदोज इमारतों के मलबे के नीचे जीवित बचे लोगों की तलाश कर रही है। इस आपदा में 440 से ज्यादा लोग घायल हैं।
कुछ ही सैंकड़ों में आई इस विनाशकारी भूकंप के बाद तबाही के निशान दूर-दूर तक दिख रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने एपी को बताया कि कुछ इमारतें आंशिक रूप से ढही थी, यानी हल्की झुकी हुई थी। उनके अंदर मौजूद लोगों की चीख सुनाई दे रही थी। वह मंजर बेहद भयावह था।
तुर्की में सोमवार तड़के 7.9 रिएक्टर स्केल पर भूकंप महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र गाजियानटेप प्रांत के नुरदागी शहर में रहा।
वहीं, सीरिया में भी 7.8 रिएक्टर स्केल की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस हुए। तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 138 पार कर गई है। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के तेज झटकों से कई इमारतें धाराशाई हो गई हैं। हर ओर मलबे के ढेर बिखरे पड़े हैं।